सुल्तानपुर 1/12/25*विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान(SIR )के अंतर्गत शत-प्रतिशत कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को किया गया सम्मानित।*
सुलतानपुर 01 दिसंबर/जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण(SIR) अभियान-2026 के अंतर्गत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के वितरण एवं उनकी फीडिंग में शत्-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने वाले बी0एल0ओ0 को ERO /उपजिलाधिकारी बल्दीराय द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विधान सभा-187 इसौली के बूथ संख्या-53 की बी0एल0ओ कैसर जहां,बूथ संख्या-256 के बी0एल0ओ श्री अरविंद कुमार दुबे,बूथ संख्या-294 के बी0एल0ओ श्री सुखजीत यादव, बूथ संख्या – 01 श्री सुनील दत्त,बूथ संख्या-34 की बी0एल0ओ शाेफिया द्वारा गड़ना प्रपत्र फीडिंग का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किए जाने पर ERO/उप जिलाधिकारी बल्दीराय श्री प्रवीन कुमार एवं AERO श्री अरविंद तिवारी,द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें