सुल्तानपुर 02मई25आंगनबाड़ी केंद्रों पर जमकर लूट,पुष्टाहार की हो रही बंदरबांट*‼️
गांव की दुकानों पर पहुंच रहे हैं चना दाल,रिफाइंड व अन्य सामग्रियों के पैकेट,जिम्मेदार अधिकारी हुए मौन,
‼️सुलतानपुर। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चों के लिए शासन खाद्य संबंधी सामग्रियां उपलब्ध करवा रही है, जिसको लेकर ननिहाल बच्चों तक न पहुंच कर गांव की दुकानों पर पहुंच रहा है पुष्टाहार।
मिली जानकारी के अनुसार इस कालाबाजारी में जनपद मुख्यालय के अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है आंगनबाड़ी केदो पर।
पूर्व में गांव के कई ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की जिसके बाद भी जांच की आंच ठंडे बस्ते में पड़ गई,कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति की गई, जिसका नतीजा यह निकला की आंगनवाड़ी व पुष्टाहार की गांव में जिम्मेदारियां संभाल रही महिलाएं अब और ज्यादा मनबढ़ हो गई है। गांव में महिलाओं व बच्चों के लिए बंटने वाले पुष्टाहार की लगातार कालाबाजारी की जा रही है।अगर ईमानदार अफसर से इसकी जांच कराई जाए तो बड़े पैमाने पर इसका खुलासा हो सकता है। लेकिन आखिर जांच करें कौन , जिम्मेदार अधिकारी ही जब मौन हो गए हैं, तो ऐसे में इस गोरख धंधे में कालाबाजारी करने वालों की बल्ले बल्ले है। ‼️ब्यूरो रिपोर्ट-अंकित राय‼️
More Stories
मथुरा 3 मई 25* भैंस चोरी करने के अभियोग में वांछित अभियुक्त को मय एक भैंस के साथ किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 3 मई25*बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 3मई25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*