सुलतानपुर17नवम्बर24**‼️ मिशन शक्ति फेज-5‼️*
> *⏩मिशन शक्ति के विशेष अभियान ( फेज-05 ) के तहत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं/बालिकाओं को सुलतानपुर पुलिस द्वारा किया जागरुक*
> *⏩महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, महिला हेल्प डेस्क व कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित कर किया जा रहा है महिलाओं का सशक्तिकरण*
> *थाना करौदीकला*
आज दिनांक 17/11/2024 को थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर में महिला कॉन्स्टेबल दिव्या चौहान द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजना जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं हेल्पलाइन नंबर 1090,1076,1930,102,108,1098,181,112, आदि के बारे जानकारी देकर जागरूक किया गया।*
*——————————————————————————————————————————————*
> *थाना कादीपुर*
आज दिनांक 17 11.2024 को थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर में महिला कांस्टेबल मीरा देवी व अनु चौहान द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं व सभी हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया।
*——————————————————————————————————————————————*
> *थाना शिवगढ़*
आज दिनांक 17.11.2024 को थाना शिवगढ़ में महिला कांस्टेबल पूनम द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं व सभी हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया ।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी
कानपुर नगर 19 जनवरी 26*85 रनों पर सिमटी गौरी वॉरियर्स क्रिकेट टीम ग्रामीण प्रेस क्लब टीम की जीत