सीवान बिहार13सितम्बर23*महाराजगंग,(सिवान)उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा का मेला अपने शताब्दी वर्ष मना रहा है।
शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुके मौनिया बाबा मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले को लेकर किसी भी ब्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए महाराजगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष शारदा देवी व कार्यपालक हरीशचंद्र पूरी तरह मुस्तैद दिख रहे हैं। नगर पंचायत के तरफ़ से मेले में आए व्यक्तियों के लिए स्वच्छ पे जल, चलवंत शौचालय, साफ-सफाई की तैयारी की जायजा लेने निकले। मौनिया बाबा स्थल पर जाकर नगर अध्यक्ष शारदा देवी व कार्यपालक हरीशचंद्र ने पूजा अर्चना कर मेले स्थल में जाकर जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिये। मेले को देखते हुए नगर पंचायत के तरफ़ से शहर में हर चौक चौराहे पर स्थाई सिसिटिवी कैमरे लग चुके है ताकी मेले में पूरी तरह निगरानी रखा जा सके ताकी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके। वही नगर अध्यक्षा शारदा देवी बिहार सरकार नगर विकास मंत्री से मिलाकर एक ज्ञापन के माध्यम से राजकीय दर्जा देने व महाराजगंज के विकास के लिए हर सम्भव सहायता देने की मांग की। वही मंत्री द्वारा नगर अध्यक्ष शारदा देवी को अश्ववासन मिला की जल्द राजकीय दर्जा देने पर विचार किया जायेगा। नगर अध्यक्ष के मंत्री से मिलने पर शहर में खुशी की लहर हैं। वही नगर अध्यक्ष शारदा देवी व कार्यपालक हरीशचंद्र ने शहर में घूमकर शहर के साफ सफाई व अन्य कार्यों का जायजा लिए ताकी 14 व 15 को लगने वाले मेले की शुभारंभ होने पर किसी भी श्रद्धालुओ को कोई परेशानी न हो। मेले में श्रद्धालुओ की सुविधा को लेकर शहर में 6 मेला नियंत्रण कक्ष बनाये जा रहे है
More Stories
मथुरा13जुलाई25* स्थलीय निरीक्षण कर पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
13जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर साम 07:00 बजे देश की कुछ ख़ास खबरें
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण