August 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या

UP क़े सीतापुर जिले में मार्च माह में हुई पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में शामिल दो शूटरों को देर रात स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मुठभेड़ में मार गिराया। दोनों आरोपी रिजवान राजू और अकील खान उर्फ़ संजय सगे भाई थे और उन पर ₹1 -1 लाख का इनाम घोषित था।

📍
घटना पिसावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जहाँ STF और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

🕵️‍♂️ हत्या की पृष्ठभूमि….
8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या उस समय हुई थी जब वह अपनी बाइक से जा रहे थे। हाईवे पर उनकी बाइक को रोककर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। मामले की जांच में सामने आया कि हत्या की साजिश कारदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। पत्रकार ने पुजारी को मंदिर परिसर में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे नाराज होकर पुजारी ने हत्या की योजना बनाई। दोनों को सुपारी देकर हत्या करा दी थी। पुजारी पहले ही जेल जा चुका है।

Taza Khabar