सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*
*वृहद वृक्षारोपण को लेकर पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली*
सागर। खुरई विधानसभा क्षेत्र में आगामी 18 जुलाई को एक ही दिन में 50 हजार वृक्ष लगा कर वृहद वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस वृहद वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना के प्रमाणिक क्रियान्वयन के लिए खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें परस्पर समन्वय के साथ यह लक्ष्य हासिल करने का संकल्प लिया गया साथ ही वार्डों और पंचायतों के स्तर तक वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त किए गए।
संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर समाज, राष्ट्र और स्वयं अपने जीवन के कल्याण के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य करना है। सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि योजना बनाकर व्यवस्थित रूप से प्रचार प्रसार करते हुए पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के इस अभियान को संचालित करेंगे। उन्होंने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार वृक्ष लगाने के लिए 18 जुलाई का दिन इसलिए चुना गया क्योंकि डा हरी सिंह गौर ने इसी दिन 18 जुलाई,1946 को सागर विश्वविद्यालय की स्थापना की थी जो आज दान और पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान में स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों की बड़ी भूमिका होना चाहिए। सभी नगरपालिका, नगर परिषदों व जनपद पंचायतों के सीईओ शिक्षा विभाग के अधिकारियों बीईओ, बीआरसी से मिल कर यह सुनिश्चित करें कि जिन चिन्हित व चयनित स्थानों पर वृक्षारोपण की व्यवस्था की गई है उनको विद्यार्थियों को संख्या वार आवंटित करें। वृक्षारोपण के लिए पूर्व से तैयार किए गए स्थलों पर प्रत्येक विद्यार्थी एक वृक्ष का रोपण करे। इससे वृक्षों के महत्व व वृक्षारोपण को लेकर आने वाली पीढ़ी का जागरण हो सके। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने सुझाव दिया कि वृक्ष लगाने वाले सभी विद्यार्थियों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से कहें कि वे वृक्ष लगाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर जरूर डालें। साथ ही विगत वर्षों में जो वृक्ष लगाए हैं उनके सुरक्षित रूप से बड़े होने की तस्वीरें भी लें और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें।
पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हम सभी को मिलकर एक दिन में वृक्षारोपण करके खुरई को इस क्षेत्र में भी नंबर वन बनाएंगे। जब जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी मिल कर परिश्रम करते हैं तभी ऐसी उपलब्धियां अर्जित होती हैं। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में विगत वर्षों में लगभग सभी स्कूलों, अस्पतालों, थानों शासकीय संस्थाओं के भवनों की बाउंड्री वाल बनाई गई हैं। इनमें सभी में वृक्षारोपण, वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल की बड़ी संभावना है। इन सभी को इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने बैठक में उपस्थित फारेस्ट विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां वन भूमि है वहां वृक्षारोपण के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करें, वहां गड्ढे कराएं व पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ट्री गार्ड, जाली, फेंसिंग या बाउंड्री वाल, फारेस्ट की बाउंड्री के भीतर की जगहों पर प्राथमिकता से वृक्षारोपण करें। सड़कों के किनारे ट्री गार्ड के साथ ही वृक्षारोपण करें।
पूर्व मंत्री, विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे स्थान भी चिन्हित करें जहां जलभराव किया जा सकता है, जहां वर्षा जल बह कर निकल जाता है वहां पानी को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर अस्थाई संरचनाएं बनाएं। ऐसी जगहों पर यदि कुछ दिन या कुछ महीने ही पानी रोका जा सके तो उस क्षेत्र के जल स्तर में सुधार होने लगता है। मिट्टी से, बोरी बंधान से ही पानी को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान सफलतापूर्वक चलाया है और अब उन्होंने एक बगिया मां के नाम कार्यक्रम आरंभ किया है जिसमें अपनी मां के नाम सभी वृक्ष लगाएंगे और ऐसे बागों की देखभाल और सुरक्षा के लिए दो लाख रुपए की सहायता सरकार की ओर से मिलेगी। इंदौर में भी एक पितृ छाया पार्क है जहां अपने परिवार के दिवंगत बुजुर्गों के नाम लोगों ने वृक्ष लगाए हैं और उन वृक्षों के पास तिथि त्यौहारों पर परिजन भेंट करने दीपक रखने जाते हैं।
पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी कार्य हम सरकार पर न छोड़ें जनसहयोग करने भी आगे आएं ताकि एक अपनत्व से भरे विकास के वातावरण का निर्माण हो सके। उन्होंने बताया कि 35 वर्ष पूर्व विदिशा जिले में ग्यारसपुर के पास घटेरा ग्राम में भारतीय जनता युवा मोर्चा का तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ था जिसमें आज के ज्यादातर वरिष्ठ नेता, मंत्री गण सहित सौ कार्यकर्ता अपनी युवावस्था में शामिल हुए थे। हम सौ लोगों ने घटेरा से ग्यारसपुर तक की सड़क प्रतिदिन तीन घंटे श्रमदान करके तीन दिनों में बनाई थी। जनभागीदारी की उदाहरण वह सड़क आज भी है।
बैठक में एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते, जनपद खुरई सीईओ श्रीमती मीना कश्यप मालथौन, सचिन गुप्ता बांदरी, मालथौन, खुरई रेंजर सीएमओ राजेश मेहतेले, संजय समुद्रे, पीएस खरे, सभी छह भाजपा मंडलों के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, राजपाल सिंह राजपूत, अनिल पाराशर, अरविंद लोधी, नीतेश यादव, खुरई नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, मालथौन जनपद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बरोदिया कलां नप अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, बांदरी नपं अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ लोधी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, उपाध्यक्ष व सरपंच, पंचायत प्रभारी, सभी पार्षद, वार्ड प्रभारी सभी विभागों के अधिकारी, वृक्षारोपण कार्यक्रम के मण्डल प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह दरी, हरिशंकर कुशवाहा, देशराज यादव, जितेन्द्र सिंह सिसोदिया, सुरेन्द्र सिंह लोधी, मण्डल महामंत्री राजकुमार चंदेल, माखन पटेल, पुष्पेन्द्र सिंह बछऊ, देवेन्द्र सिंह बुन्देला, कुलदीप राय, सुरपाल यादव, भीकम अहिरवार बैठक में शामिल रहे।
*मीडिया कार्यालय*
*दिनांकः-09/07/2025*
More Stories
मथुरा19जुलाई2025* एक अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के किया गिरफ्तार
मथुरा 19 जुलाई 25 मध्य प्रदेश से वैष्णो देवी के लिए साइकिल द्वारा जा रहे हैं देवी मां के भक्त
मथुरा 19 जुलाई 25 बुलंदशहर का एक भक्त पटेया दंडोति लगाते हुए हुए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन का पृन किया