सहारनपुर8जुलाई25*प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन का विरोध प्रदर्शन
सहारनपुर*उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27,965 प्राथमिक विद्यालयों के एकीकरण के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी-जय भीम संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर 8 जुलाई 2025 को आयोजित शांतिपूर्ण धरने में संगठन के जिला अध्यक्ष सनी गौतम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस निर्णय को जनविरोधी बताया। उन्होंने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष सनी गौतम ने कहा कि अगर सरकार ने यह फैसला वापस नहीं लिया तो भीम आर्मी प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण और केंद्रीकरण की ओर ले जा रही है। यह संविधान के अनुच्छेद 21A का उल्लंघन है।
प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, किशोर कुमार, अनुज कुमार, अनिकेत गौतम, संजीव नौटियाल, सचिन भास्कर और रकम सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठन ने चेतावनी दी कि शिक्षा के अधिकार से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*