*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर7जून25*विधायक उमर अली खान ने दी ईद उल अजहा की मुबारकबाद, बोले:- हमवतनी भाइयों की भावनाओं का रखे ख्याल….*
*सहारनपुर।* *बेहट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक उमर अली खान ने सभी देशवासियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद का त्योहार कुर्बानी का त्योहार है। हमे अपना त्यौहार मनाने के साथ साथ दूसरे मजहबों के अपने भाइयों को भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी की कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर ना करे। साथ ही कुर्बानी के अवशेष खुले में ना डाले और कोई भी ऐसा काम ना करे जिससे हमारे दूसरे मजहब के भाइयों को कोई परेशानी हो…*
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*