July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर31मार्च24*पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान पकड़ा गेर प्रांत के हथियारो का जखीरा*

सहारनपुर31मार्च24*पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान पकड़ा गेर प्रांत के हथियारो का जखीरा*

सहारनपुर31मार्च24*पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान पकड़ा गेर प्रांत के हथियारो का जखीरा*

*थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार ने अपनी पुलिस व सर्विलांस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान पकड़ा गेर प्रांत के हथियारो का जखीरा*

*➡️देशी पिस्टल-32 बोर, मैगजीन-32 बोर,बेइंतहा कारतूस,तमंचे,एवम 3 मोबाइल फोन भी हुए बरामद*

*➡️पकड़े गए चारों अभियुक्त सोशल मीडिया का सहारा लेकर बड़े पेमाने पर करते थे अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त*

*➡️जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया*

*➡️कामयाब पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा 50 हजार रूपए का दिया गया नकद पुरस्कार*

*सहारनपुर*/
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर बड़े पेमाने पर गेर प्रांतों के अवैध असहलो की तस्करी करने वाले तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।जिनसे पिस्टल,तमंचे, मैगजीन,बेइंतहा कारतूस एवम मोबाइल फोन बरामद किए गए।जिसका खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।इस अवैध हथियारों के जखीरे को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा 50 हजार रूपए का नकद इनाम भी दिया गया।आपको बता दें,कि कल शाम लगभग 6,15 बजे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार, रोबिन राठी,कांस्टेबल लवलेश,गौरव,रवि कुमार,रंजीत कुमार,विक्रांत कुमार प्रताप सिंह एवम सर्विलांस टीम के विनित हुड्डा एवम मोहित कुमार के साथ सुंदरपुर तिराहे,स्थित निर्माणधीन पुल के नीचे अंडर स्टेट बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे,जहां पर चेकिंग के दौरान इन अवैध शस्त्र तस्करो अमन मलिक पुत्र मंजूर हसन निवासी जनपद हरिद्वार,रितिक उर्फ कार्तिक पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम लाखनौर थाना नागल,सुर्याशं पुत्र विपिन निवासी पंत विहार थाना सदर बाजार एवम मनोज कुमार पुत्र सूरजमल‌ निवासी ग्राम बेलड़ा जुनारदार थाना नागल‌ को गिरफतार कर मोके से 2 देशी पिस्टल-32 बोर,2 मैगजीन-32 बोर,4 तमंचे-315 बोर,24 कारतूस एवम 3 मोबाइल फोन बरामद किए गये।जिसका खुलासा आज एसएसपी द्वारा पत्रकारों के समक्ष करते हुए बताया,कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है।इसी क्रम में सोशल मीडिया सेल द्वारा सूचना दी गई,कि कुछ युवकों की गैंग है,जो कि सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध असहलो की खरीद फरोख्त कर रही है,इनमें एक युवक जो हरिद्वार का रहने वाला है और तीन सहारनपुर के है।हरिद्वार का युवक अपने सूत्रों के माध्यम से शस्त्र प्राप्त कर सहारनपुर के इन तीऩो युवको को बेचता है,जो की यहां पर असहलो को बेचने का काम करते हैं,इन सभी की अवैध असलहो की खरीद फरोख्त सोशल मीडिया के माध्यम से की जाती थी,जिनको पकड़ लिया गया।उन्होंने कहा,कि सोशल मीडिया पुलिस की लगातार निगरानी में हैं।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.