सहारनपुर30जुलाई25*थाना कोतवाली मण्डी पुलिस के हत्थे चढ़ा पोक्सो एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी…..*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जुनैद पुत्र निसार अहमद निवासी पीर वाली गली नम्बर 24 थाना मण्डी सहारनपुर की लिखित तहरीर बाबत साहिल उर्फ मोहसीन पुत्र वसीम निवासी पीर वाली गली अमजद नगर थाना मण्डी सहारनपुर द्वारा वादिया की पुत्री के साथ अश्लील हरकत करने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में महिला संबन्धी अपराध की रोकथाम व वांछित वारण्टी शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक बीनू सिहं के कुशल नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त साहिल उर्फ मोहसीन पुत्र वसीम निवासी पीर वाली गली अमजद नगर थाना मण्डी सहारनपुर को पीर वाली गली 25 नम्बर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे शामिल 01 उपनिरीक्षक शहरोज़ आलम, 02 हेड कांस्टेबल 522 हरेन्द्र, थाना मण्डी जनपद सहारनपुर रहे।
*रिपोर्ट :- मोहम्मद अली मिर्ज़ा*
More Stories
लखनऊ01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें…………….
*नई दिल्ली01 अगस्त – 2025 तक की देश दुनिया से बड़ी खबरें*
लखनऊ01अगस्त25*आज से UPI को लेकर बदल गए ये नियम*