सहारनपुर30जुलाई25*चौसाना चौकी में पत्रकार से मारपीट, प्रधानपति सहित 6 नामजद, 70 पर मुकदमा दर्ज…*
✅चौसाना।सोमवार को गांव जिजौला में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ मंगलवार को चौसाना पुलिस चौकी परिसर में एकत्र हो गई थी। इसी दौरान कवरेज के लिए पहुंचे एक स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट और जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 70 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें छह को नामजद किया गया है। पीड़ित पत्रकार विकास कुमार निवासी ग्राम गंगारामपुर खेड़की ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह चौकी में कवरेज के लिए गया था। तभी वहां मौजूद भीड़ हिंसक हो गई।
उसका आरोप है कि ग्राम दथेडा निवासी प्रधानपति राजेंद्र लहरी, जसबीर पुत्र महेंद्र, और रामपाल कश्यप निवासी खेड़ी खुशनाम ने भीड़ को उकसाया, जिसके बाद करीब 50 से 70 लोगों ने उसे चौकी परिसर में घेरकर मारपीट की। और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की गई
हमले के दौरान रूपेश, उमर खान, इंसाद, सकील, उदयवीर और अकबर ने बीच-बचाव कर उसे बचाया। पत्रकार ने बताया कि हमलावरों में से सुरेश बैंडवाला, राजेश पुत्र नाथीराम, और विकास पुत्र पवन को वह पहचानता है। पीड़ित के अनुसार, हमले का वीडियो फुटेज भी मौजूद है, जिससे अन्य अज्ञात लोगों की पहचान संभव है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है और वीडियो फुटेज की मदद से अन्य की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी!!!!
*रिपोर्टर शराफ़त मिर्ज़ा/बरकत खान*
More Stories
लखनऊ01अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 11 बजे की बड़ी खबरें…………….
*नई दिल्ली01 अगस्त – 2025 तक की देश दुनिया से बड़ी खबरें*
लखनऊ01अगस्त25*आज से UPI को लेकर बदल गए ये नियम*