सहारनपुर30अगस्त25**👉सहारनपुर खबर,,,,*
*➡️थाना कुतुबशेर,थाना गागलहेडी,थाना देवबंद,थाना फतेहपुर,थाना नागल,थाना नकुड एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते*
*➡️एसएसपी आशीष तिवारी,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण की पुलिस टीम की दो शातिर नशा तस्करो पर बड़ी कार्रवाई,26 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार,एक शातिर वारंटी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का सफल अनावरण,एक चोर से पेंट की बाल्टी व नकदी बरामद,अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला*
*➡️थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के बाद पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़े 2 शातिर वारंटी*
*➡️थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने भी पकड़े 6 शातिर वारंटी*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
सहारनपुर30अगस्त25*थाना सदर बाजार की पुलिस टीम की 2 शातिर वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*सहारनपुर*/अपनी तेज़ तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान दबनी कब्रिस्तान के पास से 2 शातिर नशा तस्करो इंतखाब पुत्र शमीम निवासी ग्राम मेघछप्पर एवम मंजीत कुमार निवासी सोराना थाना सरसावा को उस गिरफ्तार किया,जब सामने से आ रही पुलिस टीम को देख दोनों नशा तस्कर कब्रिस्तान की और भागने लगे लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन दोनो को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिनके कब्जे मौके से 26 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई।इसके अलावा *इंस्पेक्टर हदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद एक शातिर वारंटी नरेश पुत्र बलवंत निवासी मानकमऊ को किया गिरफतार।जबकि *थाना गागलहेडी प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीम ने किया चोरी की घटना का जोरदार खुलासा।पकड़े गए शातिर चोर एक पेंट की बाल्टी एवम नकदी की बरामद।आपको बता दें,कि थाना गागलहेडी में दर्ज चोरी की रिपोर्ट के बाद *थानाध्यक्ष प्रवेश शर्मा* के दिशा निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शिव कुमार व इन्द्रजीत सिंह ने अपने सहयोगी दल के साथ तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर मौहम्मद उमर पुत्र जहूर निवासी अहमद कालोनी थाना मण्डी को चैकिंग के दौरान जंगल ग्राम कैलाशपुर से गिरफ्तार कर लिया।जिसके कब्जे मौके से चोरी की एक पेंट की बाल्टी एवम 870 रूपए नकद बरामद किए गए।जिसका अपराधिक इतिहास सामने आया चौंकाने वाला।इसके अलावा *थाना देवबंद प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र कसाना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुनील कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी कस्बा देवबंद को किया गिरफतार। इसके अतिरिक्त *थाना फतेहपुर प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सोरभ यादव एवम विजय पाल सिंह ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए चोरी के मामले के एक शातिर वारंटी रवि उर्फ मोटा पुत्र दयाराम निवासी ग्राम जीवाला को किया गिरफतार इसके अलावा *थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह* की पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार एवम प्रवीण कुमार ने अपनी अपनी पुलिस टीमो के सहयोग से 6 शातिर वारंटियों इरशाद उर्फ सिन उर्फ सायीन,दिलशाद सिन उर्फ सायीन,प्रवेज पुत्र शामनाथ व तासीन पुत्र सरफ चारो ही निवासी ग्राम पहाड़पुर,नितिन पुत्र नेकी राम निवासी ग्राम कोटा एवम विशाल पुत्र दंधेडा को किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अविनाश गौतम* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ओमेंद्र मलिक एवम शोकिन खान ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक शातिर वारंटी मदन पुत्र मामू को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामकुमार गौतम ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से 2 शातिर वारंटियों दीपक रघुवीर निवासी ग्राम मवीकला एवम संसार पुत्र कलीराम को किया गिरफतार।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
लखनऊ31अगस्त25* डिप्टी CM ब्रजेश पाठक पहुंचे जानकीपुरम*
नई दिल्ली31अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश-राज्यों से बड़ी खबरें