ब्रेकिंग न्यूज ✍️
सहारनपुर29दिसम्बर24*नव वर्ष के जश्न के लिए महानगर के होटल रेस्तरां ने की तैयारी
10 से 15 फीसदी तक की छूट की कर रहे घोषणा
*सहारनपुर:* नव वर्ष के जश्न के लिए महानगर के होटल, रेस्तरां संचालकों ने विशेष तैयारी की है लोग लजीज व्यंजनों के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे लोगों को आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 10 से 15 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है महानगर के अधिकतर की बुकिंग फुल हो चुकी है ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष छूट का तोहफा दिया जा रहा है डिनर के वक्त डीजे की व्यवस्था की जा रही है
*लोग केक का दे रहे एडवांस ऑर्डर…*
घंटाघर स्थित बेकरी की एक दुकान पर नए साल के लिए केक का एडवांस ऑर्डर देने वाले ग्राहकों ने बताया कि उनकी नए साल पर दोस्तों के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाने की योजना थी, लेकिन वहां पर भीड़ बहुत होने की खबर सुनते ही प्लान बदल दिया अब सहारनपुर में ही दोस्तों के साथ वो नया साल मनाएंगे और केक से दोस्तों का मुंह मीठा कर नए साल का स्वागत करेंगे…
More Stories
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*