सहारनपुर29जून24*सहारनपुर की बेटी गुमीता तंवर ने पूरे उत्तर प्रदेश में किया सहारनपुर जिले का नाम रोशन*
*मेधावी विद्यार्थी सम्मान में एक लाख का नगद पुरस्कार, प्राशासित पत्र व मेडल मिलाl*
सहारनपुर नकुड़ विधानसभा ग्राम बंदु खेड़ी में किसान परिवार मे जन्मीं व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी सेठपाल तंवर की पोती व डॉक्टर मनोज तंवर की पुत्री ने संस्कृत विभाग मे उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कियाl अमरोहा जिला में गुरुकुल में पढ़ने वाली छात्रा गुमिता ने उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इनकी मेहनत को देखकर पूरे जिले में हर कोई व्यक्ति प्रशंसा कर रहा है डॉ मनोज की बड़ी पुत्री ने भी हाल में प्रधानमंत्री मोदी जी व योगी जी की पेंटिंग प्रतियोगिता में पच्चीस हजार रुपये पुरस्कार प्राप्त किया था
More Stories
वाराणसी7जुलाई25* कैंट स्टेशन पर 35 लाख का हवाला पकड़ा गया, फिल्मी स्टाइल में होता था लेनदेन
लखनऊ07जुलाई25*हाले भ्रष्टाचार ऊर्जा विभाग
*चण्डीगढ़07जुलाई25* बाबा लखीशाह बंजारा का 540वां प्रकाश दिवस*