सहारनपुर28सितम्बर23*मेहनती और जुझारू कुसुम भाटी को महत्वपूर्ण नांगल थाने की कमान!!*
तस्लीम बेनकाब
सहारनपुर।जनपद मुज़फ्फरनगर में भी अपनी सराहनीय सेवाएं देने वाली कुसुम भाटी को सहारनपुर में तैनाती के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने नांगल थाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उल्लेखनीय है कि कुसुम भाटी बहुत ही मेहनती और जुझारू होने के साथ किसी भी मामले को एक अनुसंधान की भांति देखती हैं और उन्होंने सदैव पुलिस सेवा में बेहतर करने का प्रयास किया है, सहारनपुर में काफी लंबे समय से तैनात हैं इससे पहले जनपद मुजफ्फरनगर में रहकर अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रही थी, नागल थाने का चार्ज मिलना एक बहुत बड़ी बात है और यह कप्तान का उनके प्रति विश्वास भी है कि वह निश्चित ही थाने को बेहतर और कुशल ढंग से चलाएंगी!!
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया