सहारनपुर27दिसम्बर23*डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों इकाई के नगर अध्यक्ष बने,जैद खान…*
*▶️पत्रकार अपनी कलम को दे धार,पत्रकारों के हितों की लड़ाई को डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब 24 घंटे तत्पर-सुरेंद्र चौहान..*
*✅सहारनपुर।डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में जैद खान को बनाया गया तीतरों नगर अध्यक्ष। पत्रकारों ने सर्वसम्मति से जैद खान को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर मुबारकबाद दी है।मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी,जिला संयोजक वरिष्ठ पत्रकार आबूबकर शिवली तथा महासचिव सुधीर सौहल के निर्देशन में जिसकी डिस्ट्रिक्ट क्लब के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने विधिवत घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने तीतरों नगर इकाई पर पूर्ण विश्वास है कि वह अपनी कलम को और मजबूत करेंगे इसके साथ-साथ साफ सुथरी पत्रकारिता को ही अपनाएंगे एवं पत्रकारिता के मापदंडों पर चलकर समाज को दिशा देंगे तथा इसके साथ-साथ अन्य संगठन में जुड़े साथियों को भी मजबूती दिलाने का कार्य करेंगे।उन्होंन कहा है की जिला डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मजबूती के साथ संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों के साथ खड़ा है। जैद खान ने कहा कि वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पद की गरिमा को बनाए रखेंगे एवं संगठन के हित में जो भी जिम्मेदारी संगठन सौपेगा उसे बखूबी अंजाम तक पहुंचने में कमी नहीं छोड़ेंगे।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार उस्मान राणा ने भी अपने विचार रखें। पत्रकारों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा,राजकिशोर, अरविन्द चौहान,ज़ीशान खान, अश्वनी रोहिला,जिक्रिया खान,तरूण पाराशर, सागर शर्मा आदि मौजूद रहे..*
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*