सहारनपुर27जुलाई24*थाना मिर्जापुर,थाना चिलकाना,थाना सरसावा एवम थाना बड़गांव से बड़ी खबर*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा,अवैध शराब का जखीरा,40 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने चंद ही घंटों मे,किया पशु चोरी का जोरदार खुलासा,छोटा हाथी,एक भैंसा व भैंस बराबद*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा,लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर उसके साथ रेप करने वाला*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,घुढचडी के दौरान मारपीट करने वाला वांछित बाल अपचारी गिरफ्तार*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते अपराधियों की चल रही है, धड़ाधड़ गिरफ्तारिया*
*सहारनपुर*/
थाना मिर्जापुर क्षेत्र में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर जेल की सलाखें दिखाने वाले *इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावल व भूपेश शर्मा ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक बार फिर बडी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान गांव शेरपुर पेलो पहाडी क्षेत्र में एक कच्ची शराब माफिया हरध्यान पुत्र बलजीत निवासी ग्राम शेरपुर पेलो को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने चंद ही घंटों में कर डाला पशु चोरी का जोरदार खुलासा।जिसमें एक पशु चोर को एक छोटा हाथी एवम दो पशुओं के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि आज सुबह ग्राम बड़गांव निवासी सुशील कुमार ने थाने पहुंचकर तथा एक तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर उसके घर के बाहर से भैंसा चोरी करने का आरोप लगाया।हरकत में आये *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* ने एक टीम का गठन करते ही चोरों की तलाश में लगा दी।आज सीकरीकला के पास चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक करन नागर ने सामने से आ रहे एक छोटा हाथी गाड़ी को रूकने का इशारा किया,पर वह नहीं रूका लेकिन पुलिस टीम ने भी हिम्मत नही हारी तथा इसका पीछा करते हुए इस छोटे हाथी की गांव हरडाखेडी मोड़ सड़क पुख्ता के पास इसकी घेराबंदी कर इस छोटे हाथी को पकड़ लिया,जिसमे उस चोरी के भैंसें के साथ साथ एक चोरी की भैंस भी बरामद की गई।पकड़े गए इस पशु चोर इरफान पुत्र इनाम निवासी कस्बा चिलकाना ने बताया,कि उसने व उसके दो साथियों ने यह भैंसा कल रात गांव बड़गांव से चोरी किया था तथा भैंस भी चोरी की ही है। पुलिस ने पशु चोरी की इस घटना का चंद ही घंटों में खुलासा कर यह दिखा दिया कि यदी पुलिस चाहे,तो क्या कुछ नहीं कर सकती।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजीव कुमार ने भी एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के बाद उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले मिन्टू उर्फ राजेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी गदरहेडी को नकुड रोड स्थित गदरहेडी के पास से किया गिरफतार।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह एवम बिजेंद्र शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक बारात में घुढचडी के दौरान मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले एक वांछित बाल अपचारी अंशु पुत्र प्रदीप उर्फ चुचा को गिरफतार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग