*ब्रेकिंग न्यूज✍️*
सहारनपुर27अगस्त25*सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान की पहल पर जागा निगम प्रशासन –
नगरायुक्त शिपू गिरि व मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह ने पैदल घूमकर खत्ताखेड़ी सड़क व गली समस्याओं का किया निरीक्षण,*
*सहारनपुर : नगरायुक्त शिपू गिरि ने आज निगम अधिकारियों के साथ खत्ताखेड़ी क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया – इस दौरान वे दो किलोमीटर तक गली-गली पैदल घूमे और क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग के निर्माण, गली नंबर 11 की स्थिति, निगम की खाली पड़ी भूमि तथा नवनिर्मित शौचालय की जानकारी मौके पर ही अधिकारियों से प्राप्त की-नगरायुक्त के साथ अधिशासी अभियंता जल एवं पथ प्रकाश प्रभारी वी.बी. सिंह तथा संपत्ति प्रभारी सुधीर शर्मा मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान वार्ड 56 के पार्षद प्रतिनिधि भूरा मलिक, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि डॉ. एहतेशाम और वार्ड 60 के पार्षद प्रवेज मलिक ने क्षेत्र की समस्याओं से नगरायुक्त को अवगत कराया- भूरा मलिक ने बताया कि लंबे समय से बने सार्वजनिक शौचालय को चालू नहीं किया गया है और गली नंबर 11 कीचड़ से भरी रहती है, जिससे स्कूल जाने वाली छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। क्षेत्र की खाली पड़ी पार्क भूमि की चारदीवारी कराने और मुख्य मार्ग के शीघ्र निर्माण की मांग भी रखी गई-गौरतलब है कि सांसद इमरान मसूद और विधायक शाहनवाज खान लगातार खत्ताखेड़ी सड़क निर्माण को लेकर सक्रिय रहे हैं- दोनों जनप्रतिनिधियों ने नगरायुक्त और मेयर डॉ. अजय कुमार सिंह से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग रखी थी- यही नहीं, दिशा समिति की बैठक में भी सांसद और विधायक ने इस मुद्दे को उठाया था- विधायक शाहनवाज खान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सड़क निर्माण को प्रमुख मुद्दा बनाया था-जिसके बाद निगम प्रशासन हरकत में आया और आज नगरायुक्त ने मौके का पैदल निरीक्षण किया-इस मौके पर हैदर अली, नफीस मलिक, महफूज मलिक, सरफराज खां, मुजम्मिल मलिक, फरमान, सलमान अहमद, खालिक व सलीम राव सहित अन्य लोग मौजूद रहे…*

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*