July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर26अप्रैल25*एम अशरफ मलिक का लंबी बीमारी के बाद गत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में 76 वर्ष की आयु में इंतकाल।*

सहारनपुर26अप्रैल25*एम अशरफ मलिक का लंबी बीमारी के बाद गत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में 76 वर्ष की आयु में इंतकाल।*

*ब्रेकिंग न्यूज✍️*

सहारनपुर26अप्रैल25*एम अशरफ मलिक का लंबी बीमारी के बाद गत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में 76 वर्ष की आयु में इंतकाल।*

*रुड़की;* निवासी वरिष्ठ समाजसेवी मुजीब मलिक के बड़े भाई एम अशरफ मलिक का लंबी बीमारी के बाद गत 22 अप्रैल को अलीगढ़ में 76 वर्ष की आयु में इंतकाल हो गया। अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर एम अशरफ मलिक के निधन को कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि यह समाज का ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई शायद ही हो। वहीं फैकेल्टी आफ मेडिसिन के डीन प्रोफेसर एम हबीब रजा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रोफेसर एम अशरफ मलिक पूरे समाज का सरमाया थे। जिनकी मृत्यु हम सबके लिए बड़ा नुकसान है आपको बता दे प्रोफेसर एम अशरफ मलिक एक लोकप्रिय बाल रोग विशेषज्ञ के साथ-साथ प्रतिष्ठित शिक्षक रहे हैं और अस्पताल के विकास में उनका अविस्मरणीय योगदान रहा है। शोक जताने वालों में मुख्य रूप से सांसद काजी इमरान मसूद,पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, वरिष्ठ पत्रकार जावेद साबरी, गंगोह चेयरमैन नोमान मसूद,सलमान मसूद, पूर्व विधायक नरेश सैनी, विक्की पूजना,पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल व अफजल मंगलौरी आदि लोगों ने प्रोफेसर एम अशरफ मलिक के निधन पर शोक व्यक्त किया हैं…

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.