सहारनपुर25सितम्बर24*जनपद सहारनपुर के सभी थाना प्रभारियों की क्राइम रिपोर्ट
*➡️थाना देहात कोतवाली,थाना तीतरों,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना चिलकाना,थाना जनकपुरी एवम थाना नकुड पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की एक चरस कारोबारी सहित दो पर बड़ी कार्रवाई,,141 ग्राम अवैध चरस बरामद*
*➡️थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी किया पांच लोगों का शांतिभंग में चालान,,आपस में एक बड़ा विवाद कर क्षेत्र की शांति मे व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे थे यह सभी लोग*
*➡️थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने भी आबकारी अधिनियम का शातिर वारंटी किया गिरफतार*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की एक 15 हजारी ईनामी शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,चोरी हुई टूटी फूटी दान पेटी एवम दान पेटी की नकदी के साथ शातिर चोर गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला वांछित युवक,पोक्सो एक्ट भी लगाई गई*
*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा मोटर साइकिल चोर,चोरी की बाईक एवम फर्जी नम्बर प्लेट बरामद*
*➡️थाना नकुड के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़े दो दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदे*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई कर थाना देहात क्षेत्र से अपराधो को जमींदोज कर अपराधियों को जेल भेजने वाले एवम वारंटी/वांछितो की थाने में दबी पड़ी पुरानी फाईलों को खोलकर धड़ाधड़ खुलासे करने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुनील यादव ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल कपिल तोमर,संजीव कुमार एवम कांस्टेबल जीतेन्द्र कुमार के सहयोग से एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान चिलकाना की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े चरस कारोबारी कादिर पुत्र नादिर निवासी वर्धमान कालोनी को 141 ग्राम अवैध चरस के साथ उस समय पकड़ा जब यह चरस कारोबारी कादिर चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही नहर की और उल्टे पांव दौड़ पड़ा,साहसिक पुलिस टीम ने भी इसका पीछा करते हुए इसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया।जिसके पास मोके से 141 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।आपको बता दें,कि यह चरस कारोबारी पहले भी तीन बार एनडीपीएस एवम शराब तस्करी में जेल जा चुका है।इसके अलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के बाद चोरी के मामले के एक शातिर वारंटी अमरनाथ पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम सब्दलपुर थाना कुतुबशेर को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना तीतरों प्रभारी संजीव शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रोहन सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह एवम अतुल कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से आज तीतरों क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए पांच लोगों सुशील पुत्र प्रताप,सतीश पुत्र ग्यासू एवम पप्पन पुत्र फतेहसिंह तीनों ही निवासी ग्राम कोलाखैडी,पप्पन पुत्र रामेश्वर एवम अंकित पुत्र बिजेंद्र दोनों ही निवासी ग्राम माधोपुर का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि यह सभी लोग आपस में मारपीट कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहे थे,मोके पर पंहुची थाना तीतरों पुलिस के समझाने बुझाने के बाद भी जब यह लोग नहीं माने,तो हारकर पुलिस को इन सभी का शांतिभंग में चालान करना पड़ा।जबकि *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग के चलते माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए आबकारी अधिनियम के एक शातिर वारंटी काका पुत्र पूरन चंद निवासी मौहल्ला हरिजनान क़स्बा सरसावा को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक असगर अली ने मय हमराही के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कडाई के साथ पालन करते हुए एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले के 15 हजारी ईनामी एक शातिर वारंटी खालिद पुत्र सलीम निवासी रहमानी चौक को चेकिंग के दौरान मिगलानी बिल्डिंग के पास से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से रेलवे लाईन स्थित मंदिर से चुराई गई टूटी फुटी दान पेटी व उसके अंदर से चुराए गए 1520 रूपए नकद के साथ एक शातिर चोर विशाल पुत्र कंवरपाल निवासी ग्राम घसोटी थाना रामपुर मनिहारान को चेकिंग के दौरान रेलवे लाईन अंडरपास से उस समय पकड़ा,जब यह चोर चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही रेलवे लाइनों की और दौड पड़ा,जिसे साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके कब्जे से टूटी फूटी दान पेटी एवम उसमें से निकाला गया रूपया भी बरामद कर लिया गया।इसके अतिरिक्त *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार ने भी मय हमराही फोर्स के साथ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले एक युवक सुफियान पुत्र फरजंद निवासी गांव खेडामैवात को सुल्तानपुर बाईपास फिरोजाबाद जाने वाले रास्ते से किया गिरफ्तार।पकडे गये युवक पर पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई।और यही नहीं *थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान सम्भालकी शेख अड्डे के पास एक वाहन चोर रियाज पुत्र नूर हसन निवासी ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड को उस वक्त पकड़ा जब यह शातिर वाहन चोर चेकिंग करती पुलिस टीम को देख तेजी के साथ बाईक को दौड़ाता हुआ भाग निकला जिसका पुलिस टीम ने काफी दूर तक पीछा किया और चोरी की बाईक के साथ पकड लिया,जिसके पास मोके से चोरी की बाईक के साथ साथ एक फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद की गई।इसके अतिरिक्त *थाना नकुड के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सिराजुद्दीन* ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान एक युवती के साथ बलात्कार के एक मामले में फरार चल रहे,दो अभियुक्तों नौमान पुत्र कौशर एवम मुज्जकिर पुत्र तेज अली दोनों ही निवासी ग्राम बुढ़नपुर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।जिनपर पोक्सो अधिनियम की भी कार्रवाई की गई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*
More Stories
औरैया २२ दिसम्बर२०२४ *उर्स का तीसरा दिन,दरगाह में देर रात तक उमड़ा अकीदतमंदों का हुजूम
अयोध्या22दिसम्बर24*राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिक उत्सव की भव्य तैयारी,
कानपुर नगर22दिसम्बर24*यूपीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया