July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर25अप्रैल25*घाड़ क्षेत्र मे आग लगने का सिलसिला जारी-दो घर सहित दो पशुशाला जलकर हुई खाक*

सहारनपुर25अप्रैल25*घाड़ क्षेत्र मे आग लगने का सिलसिला जारी-दो घर सहित दो पशुशाला जलकर हुई खाक*

*ब्रेकिंग न्यूज ✍️*

सहारनपुर25अप्रैल25*घाड़ क्षेत्र मे आग लगने का सिलसिला जारी-दो घर सहित दो पशुशाला जलकर हुई खाक*

*दो पीड़ित परिवार आये खुले आसमान तले-ग्रामीणों ने की पीड़ित परिवार क़ो आर्थिक मदद दिलाने की मांग…..!*

*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र के गाँव अमादपुर निवासी इकराम पुत्र हनीफ व इकराम पुत्र नाजिम के घरों के बाहर बनी छप्परनुमा पशुशाओ मे अचानक भयंकर आग लगने से पास मे टीन से बने घरों मे आग की लपटों के पंहुचने से दोनों क़ो आग ने अपनी चपेट मे लेते हुए हजारों रूपये का घरेलू सामान बुरी तरह जलकर खाक हो गया! इसके साथ घर के आँगन मे बंधे दो पशु भी आग लपटों की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए है! वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ के साथ घटनास्थल पर पंहुचे ग्राम प्रधान चौधरी मौ शौक़ीन ने तत्काल ही फायर बिर्गेड क़ो मौक़े पर बुलवाया ओर कड़ी मशक्क़त उठाने के बाद आग पर काबू पाया गया! जबकि घटनास्थल पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ ने घरों मे आग लगने से खुले आसमान तले आये दोनों पीड़ित परिवारों क़ो प्रशासन से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की हैं…

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.