November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर23अगस्त25*धारा 163 लागू होने के कारण24 अगस्त की बाइक रैली पर संशय बरकरार।

सहारनपुर23अगस्त25*धारा 163 लागू होने के कारण24 अगस्त की बाइक रैली पर संशय बरकरार।

सहारनपुर23अगस्त25*धारा 163 लागू होने के कारण24 अगस्त की बाइक रैली पर संशय बरकरार।

*24 अगस्त को कांग्रेस सांसद के नेतृत्व में वोट चोरी के विरोध में होने वाली बाइक रैली पर संशय बरकरार, धारा 163 लागू होने के चलते रैली की परमिशन रुकी : सूत्र*

सहारनपुर : कांग्रेस सांसद इमरान मसूद द्वारा शुक्रवार को अपने केम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मीटिंग कर बनाई गई 24 अगस्त यानी रविवार की बाइक रैली की रणनीति को परमिशन न मिल पाने से सांसद खेमे में खलबली मची हुई है। ज्ञात हो कि 24 अगस्त को कांग्रेस सांसद के आह्वान पर वोट चोरी के विरोध में मंडी समिति रोड से लेकर घंटाघर तक बाइक रैली के द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया जाना था लेकिन शुक्रवार को ही जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद में त्यौहारों और परीक्षाओं के मद्देनजर 55 दिनों के लिए धारा 163 लागू कर दी गई जिसके बाद अब इस रैली के आयोजन की उम्मीदें न के बराबर ही शेष बची है। JK24×7 News के द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट से इस बारे में जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय में रैली की परमिशन को लेकर एप्लीकेशन प्राप्त हुई थी जो रिपोर्ट हेतु उनके द्वारा सम्बंधित सीओ कार्यालय और थाने पर भेज दी गयी है। परन्तु थाना स्तर से अभी रिपोर्ट प्रेषित नहीं की गई है हालांकि कांग्रेस के मीडिया सूचना ग्रुप पर रविवार सुबह 11 बजे से रैली की कवरेज हेतु जानकारी दी साझा की गई है। अब देखना होगा कि धारा 163 के बावजूद भी कांग्रेस सांसद के द्वारा निकाली जा रही बाइक रैली आयोजित हो पाएगी या नहीं, यह बड़ा सवाल है।

*रिपोर्ट : काशिफ खान/सैय्यद अतहर हुसैन*