सहारनपुर20मई25*थाना फतेहपुर में जनसुनवाई* नवनियुक्त थाना प्रभारी सचिन पुनिया ने ग्रामीणों की शिकायतें सूनी*
थाना फतेहपुर के नवनियुक्त प्रभारी सचिन पुनिया ने आज थाने में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी पहली सार्वजनिक जनसुनवाई थी, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं प्रभारी के समक्ष रखीं।
जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, घरेलू कलह, साइबर ठगी से जुड़ी रहीं। थाना प्रभारी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों तथा बीट पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
सचिन पुनिया ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता को त्वरित न्याय दिलाना। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अपराध, विशेषकर महिला अपराध, नशा तस्करी और गोकशी के मामलों में सख्त और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि थाने के दरवाजे हर जरूरतमंद के लिए हर समय खुले रहेंगे।
जनसुनवाई के दौरान थाना स्टाफ भी मौजूद रहा और अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण किया। स्थानीय लोगों ने प्रभारी के सुलभ व्यवहार और सक्रियता की सराहना की।
More Stories
लखनऊ1सितम्बर25*आज से यूपी के सभी 75 जिलों में एक साथ चलेगा ये विशेष अभियान, जानिए आपको क्या रखनी होगी सावधानी
*सोमवार, 01 सितंबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
नई दिल्ली 01सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*