सहारनपुर20मई25*जनसेवा को समर्पित DIG अभिषेक सिंह: नन्ही कलम न्यूज़ की शिष्टाचार भेंट और जनसुनवाई में प्रशंसनीय पहल*
सहारनपुर। नन्ही कलम न्यूज़ के पत्रकार साथी टी.टी. जैन ने सहारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री अभिषेक सिंह से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। यह मुलाक़ात सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई, जिसमें पत्रकारों ने DIG की कार्यशैली की सराहना की।
इसी क्रम में परिक्षेत्र कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में DIG श्री अभिषेक सिंह ने आमजन की समस्याओं को पूरी गंभीरता से सुना। भूमि विवाद, महिला सुरक्षा, पुलिस कार्यप्रणाली और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित अनेक शिकायतें उनके समक्ष प्रस्तुत की गईं, जिनपर उन्होंने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसमस्याओं का पारदर्शी एवं समयबद्ध समाधान ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
DIG अभिषेक सिंह की संवेदनशीलता, सजगता और न्यायप्रियता को देखकर उपस्थित जनसमूह ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। जनमानस का कहना था कि यदि अधिकारी इसी तत्परता से कार्य करें, तो आम जनता का विश्वास शासन-प्रशासन पर और भी सुदृढ़ होगा।
DIG की यह पहल प्रशासनिक व्यवस्था में जनहित की भावना को मजबूती देती है और उन्हें एक जनहितैषी अधिकारी के रूप में स्थापित करती है। नन्ही कलम न्यूज़ ने इस अवसर को विशेष रूप से रेखांकित करते हुए DIG अभिषेक सिंह के जनसेवा के जज़्बे को सलाम किया।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,