सहारनपुर20अक्टूबर23*देवबंद से अलग होकर खेड़ा मुगल बनेगा नया थाना*
देवबंद थाने की खेड़ा मुगल चौकी को थाना बनाने का रास्ता साफ हो गया है। खेड़ा मुगल चौकी को जल्द ही नए थाने का दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए जमीन भी राजस्व विभाग ने पुलिस विभाग के नाम कर दी है। इसके बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
सहारनपुर में तीन थाने बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसमें देवबंद थाने की चौकी खेड़ा मुगल, नकुड़ थाने की चौकी अंबेहटा और देहात कोतवाली थाने की चौकी शेखपुरा को अपग्रेड कर थाना बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसमें सबसे अधिक प्रयास खेड़ा मुगल चौकी को थाना बनाने के निर्देश दिए थे। यह चौकी देवबंद थाने से करीब 25 किमी दूर है और उत्तराखंड बोर्ड का क्षेत्र लगता है। शासन ने खेड़ा मुगल को अलग थाना बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। उधर, प्रस्ताव पास होने के बाद चौकी से थाना बनाने के लिए जमीन की मांग की गई थी। तीन दिन पहले राजस्व विभाग ने खेड़ा मुगल में ही थाने के लिए जमीन पुलिस विभाग के नाम कर दी है। रिकॉर्ड में जमीन पुलिस विभाग के नाम दर्ज हो चुकी है।
More Stories
मथुरा 1 अगस्त 25 वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास डॉ वेद प्रकाश जी के नए होटल एवं रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन
मथुरा 1 अगस्त 25 लखनऊ लोक भवन में नवायुक्त मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश महोदय से भ्रष्टाचार भेंट करते
मिर्जापुर1अगस्त25 *भगत सिंह पार्क सहित छः स्थानों पर निर्माण कार्यों का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया लोकार्पण*