सहारनपुर19जून25* 8 महीने बाद खुलेगी महिला की मौत की कहानी
दहेज हत्या की आशंका में कब्र खुदी महिला का शव निकालकर जांच को भेजा
गंगोह कोतवाली क्षेत्र के गांव बाड़ी माजरा में उस वक्त सनसनी फैल गई-जब 8 माह पूर्व दफनाई गई महिला की कब्र खोदी गई और शव को जांच के लिए बाहर निकाला गया- मामला सामने आया मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर, जिन्होंने ससुराल वालों पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है- मृतका जनपद शामली की निवासी थी और उसका विवाह बाड़ी माजरा में हुआ था-परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे – तंग आकर उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया गया – जिलाधिकारी के आदेश के बाद कब्र का खोदी गई और फॉरेंसिक जांच शुरू कराई गई है- कबूर खोदने के दौरान lगांव में भारी भीड़ -मौके पर पहुंचे नकुड़ SDM संगीता राघव, CO गंगोह शशिप्रकाश शर्मा -CHC प्रभारी डॉ. रोहित वालिया की देख -रेख में शव को बाहर निकाला गया
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*