सहारनपुर18फरवरी25*थाना मण्डी पुलिस व नियातृ निगम चौकी प्रभारी की पुलिस टीम ने शातिर मोटरसाइकिल चोर पकडा….*
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देशन मे जनपद मे अपराध नियंत्रण वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व मे आज थाना मण्डी पुलिस टीम द्वारा एक शातिर मोटरसाइकिल चोर अभियुक्त आमिर उर्फ पिल्ला पुत्र शरीफ निवासी पीर वाली गली नम्बर 25 चांद कालोनी को कमेला रोड पर कुम्हारो के कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया जिसके कब्ज़े से मुकदमा उपरोक्त में चोरी की गयी 01 मोटरसाईकिल (UP 11 AY 0096) बरामद हुई थाना मणडी पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर जेल भेजने की तैयारी मे जुटी है गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मे दसवीं तक पढा लिखा हूँ और मज़दूरी भी करलेता हूँ आज पुलिस ने जो मोटरसाइकिल मुझसे बरामद की है उसे मैने कल शाम साबरी का बाग गली नम्बर 02 से एक घर के सामने से चोरी की थी। आज मे चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने जा रहा था तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे 01 चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार 02 हेड कांस्टेबल 737 अरुण तोमर 03 कांस्टेबल 1600 मनोज आर्यबथाना मण्डी जनपद सहारनपुर रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।