सहारनपुर17दिसम्बर23**थाना नकुड़ पुलिस ने 02 शातिर नशा तस्कर किए गिरफ्तार
*थाना नकुड़ पुलिस ने 02 शातिर नशा तस्कर किए गिरफ्तार जिनके कब्ज़े से 42 किलो ग्राम अफीम 09 किलो ग्राम डोडा पाउडर तथा घटना में प्रयुक्त 01 कार बरामद की है…..*
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब नशीले पदार्थो के कारोबार में लिप्त अभिययुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी नकुड़ के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक नकुड़ के कुशल नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.12.23 को गश्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण 01- रुस्तम पुत्र लियाकत निवासी गांव हथछोया थाना झिंझाना ज़िला शामली 02. अभियुक्त कादिर पुत्र सादा निवासी गांव हथछोया थाना झिंझाना जिला शामली को 42 किलो ग्राम अफीम डोडा, 09 किलो ग्राम डोडा पाउडर के साथ अम्बाला हाईवे के पास गांव बिडवी से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक वैगनार कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL8CP2042 को अन्तर्गत धारा 207MV ACT मे सीज किया गया बरामद नाजायज माल के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मुकदमा संख्या 432/23 धारा 8/15 NDPS ACT बनाम अभियुक्तगण रुस्तम व कादिर पंजीकृत किया गया। अभिगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।