🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….
सहारनपुर17अप्रैल25*सपा देहात विधायक आशु मलिक प्रदेश शासन की याचिका समिति सदस्य बनाए गए।
सहारनपुर- सपा देहात विधायक आशु मलिक प्रदेश शासन की याचिका समिति सदस्य बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी मना मिठाई बाटी और उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया। प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न समितियां के सदस्य बनाए गए हैं जिनमें समाजवादी पार्टी के देहात विधायक आशु मलिक को याचिका सीमित सदस्य बनाया गया है आज विधायक आशु मलिक को याचिका समिति सदस्य बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंबाला रोड स्थित पार्टी जिला कार्यालय पर मिठाई बताकर खुशी मनाएं और उनके जो भविष्य की कामना की इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि विधायक आशु मलिक की कार्यशैली को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें याचिका समिति सदस्य बनाया गया है जो हम सबके लिए गौरव की बात है। सपा महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि विधायक आशु मलिक कोई याचिका समिति सदस्य बनाए जाने पर विधानसभा में याचिका डालने वालों को न्याय मिलेगा ऐसी उन्हें पूर्ण आशा है इस मौके पर सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी शुभम थापा चौधरी जुमला सिंह शेखर कुमार हसीन कुरैशी वेदपाल पटनी सोनू शुभम वर्मा आदि मौजूद है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25*कस्बा विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
भागलपुर 19अप्रैल125बिहार मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य
कानपुर19अप्रैल25*62 की उम्र में हुई शादी दूसरे दिन ही हो गयाकांड*