सहारनपुर14मार्च25*सांसद इमरान मसूद ने आपसी भाईचारे के लिए रमज़ान में खेली होली*
*दीपावली पर तो हर बार सजता है मेरा घर और इस बार होली भी मना रहा हूं*
सहारनपुर(शिब्ली रामपुरी)सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली पर्व पर हिन्दू भाइयों के साथ होली मनाते हुए कहा कि दिलों से हर तरह की दूरी और नफ़रत मिटाने के लिए वो इस बार होली भी मना रहे हैं ताकि हिन्दू मुस्लिम भाईचारा और एकता और अधिक मज़बूत हो.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने आज रमज़ानुल मुबारक के दूसरे जुमे पर होली पर्व भी मनाया और हिंदू भाइयों के साथ रंगों की जमकर होली खेली.
मीडिया से बातचीत में इमरान मसूद ने कहा कि दीपावली पर तो हर बार मेरा घर खूब सजता है लेकिन मैं होली नहीं खेलता था मगर इस बार हिंदू मुस्लिम भाईचारे और एकता को और अधिक मजबूत करने के लिए मैं होली भी खेल रहा हूं ताकि अमन और शांति बनी रहे और हम सदा इसी तरह से हिंदू मुस्लिम एक दूसरे के पर्व में शामिल होकर आपसी एकता का उदाहरण पेश करें. इमरान मसूद ने कहा कि पहली बार होली के रंगों में नफरत ढूंढने की कोशिश हो रही थी तो ऐसे में होली खेल कर मैं मोहब्बत का पैगाम देने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि नफरत से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है नफरत सिर्फ नफरत है और हमें हर तरह की नफरत को मिटाना है और आपसी मोहब्बत का पैगाम देना है और यही मेरा प्रयास है.
More Stories
नई दिल्ली06जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*