सहारनपुर14अप्रैल24*थाना बड़गांव,थाना मण्डी एवम थाना बेहट से बड़ी खबर,,*
*🔷थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम की कच्ची शराब तस्करो पर जबरदस्त कार्रवाई,90 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफतार*
*🔷थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा दहेज हत्याकांड में वांछित अभियुक्त*
*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम की भी दहेज हत्याकांड में वांछित पर बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
गैंगलीडर,शराब माफियाओ एवम गौकशी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भारत सिंह व बनवारी लाल अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हुए दो कच्ची शराब माफियाओं संदीप पुत्र करन एवम मोनू पुत्र रामपाल दोनों ही निवासी ग्राम चंदपुर मजबता को *90 लीटर* अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि यह दोनो कच्ची शराब माफिया कच्ची शराब की लत से अनगिनत युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम कर रहे थे,जिन्हे *इंस्पेक्टर संजीव शर्मा* की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पकड़ा,इन दोनों शराब माफियाओ के पकड़े जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक बड़ी राहत की सांस ली।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने भी एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दहेज हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त शाकीर पुत्र रियासत उर्फ रासा निवासी पीरवाली गली-14 के सामने को गोटेशाह चुंगी से मण्डी समिति की और जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बलराम सिंह ने भी मय हमराही फोर्स के साथ बड़ी कार्रवाई करते हुए दहेज हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त लियाकत पुत्र लतीफ निवासी ग्राम ताजपुरा को ताजपुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि इस दहेज हत्याकांड में लियाकत सहित रफीक व इमरान को नामजद किया गया था,जिसमें लियाकत को गिरफतार कर लिया गया।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें