August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर14अगस्त25*थाना चिलकाना पुलिस की आज पशु चोरों से हुई भीषण मुठभेड़*

सहारनपुर14अगस्त25*थाना चिलकाना पुलिस की आज पशु चोरों से हुई भीषण मुठभेड़*

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

सहारनपुर14अगस्त25*थाना चिलकाना पुलिस की आज पशु चोरों से हुई भीषण मुठभेड़*

*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के चलते*

*➡️एसएसपी आशीष तिवारी एवम एसपी सिटी व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*➡️थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी अपनी पुलिस टीम सहित भिड़े पशु चोरों से,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में 3 अन्तर्राज्यीय पशु चोर गिरफ्तार*

*➡️गिरफ्तार पशु चोरों के कब्जे से 2 भैस चोरी की,1 बुलेरो पिकअप गाडी, 1 तमंचा,1 खोखा/ 1 जिन्दा कारतूस,2 चाकू एवम 10,700 रूपये नकद बरामद*

*➡️तीनों पशु तस्करों पर चोरी/एनडीपीएस एक्ट/आयुध,अधिनियम/प्राण घातक हमले/धारा 3/5-ए/8 सीएस एक्ट एक्ट एवम 3/11 पशु क्रूरता के साथ 2/3 गैंगस्टर एक्ट सहित हरियाणा/हिमाचल व सहारनपुर के विभिन्न थानों में 22 से अधिक मुकदमें पंजीकृत*

*सहारनपुर*/
आज अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चैकिंग/गस्त पर निकले थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी का पशु चोरों से हुआ आमना सामना,पुलिस व बदमाशों की इस भीषण मुठभेड़ में 3 अन्तर्राज्यीय पशु चोर गिरफ्तार।जिनके कब्जे मौके से चोरी की दो भैंसे,एक पिंकअप गाड़ी के साथ साथ अवैध असलहा हुआ बरामद।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार,हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार,सहदेव सिंह, कांस्टेबल अनुज राणा,दुर्गेश कुमार एवम पुनीत यादव‌ के साथ दुमझेडा से घोडो पीपली की और जाने वाले रास्ते पर बुढी यमुना पुल के पास चैकिंग कर रही थे,कि अचानक तभी घोडो पीपली की ओर से एक पिकअप गाडी पुलिस टीम को आती दिखाई दी,जिसे पुलिस टीम द्वारा जैसे ही रूकने का ईशारा किया,तो गाडी सवार बदमाशो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिग शुरू कर दी तथा गाडी से उतरकर भागने लगे।लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा बुलेरो पिकअप को चारों और से घेरकर अभियुक्त बुरहान उर्फ भूरा पुत्र इरफाना उर्फ फाना निवासी ग्राम दुमझेडा थाना चिलकाना,नाजिम पुत्र रिजवान उर्फ गोला निवासी ग्राम ताजपुरा थाना बेहट एवम नासिर पुत्र रिजवान उर्फ गोला निवासी ग्राम ताजपुरा थाना बेहट को पकड़ लिया तथा इनका एक साथी घना जंगल होने के कारण फरार होने मे सफल रहा।जिसकी तलाश हेतू पुलिस की काम्बिग जारी रही।गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 1 बुलेरो पिकअप गाडी जिसका नम्बर UK 17 CA 5112,दो जिन्दा भैस चोरी की जिनमे से 1 भैस हिमाचल प्रदेश से व 1 भैस पंजाब से चुराई गई थी तथा, 1 देशी तमंचा,1 खोखा/1जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 नाजायज चाकू एवम 10,700- रूपये नकद बरामद हुए।पूछताछ करने पर पशु चोरों ने पुलिस को बताया,कि हम तीनो व हमारा साथी एक साथ मिलकर अपने भौतिक लाभ के लिए पंजाब,हिमाचल प्रदेश,हरियाणा आदि राज्यो व यूपी मे अलग अलग स्थानो से रात्रि के समय पशुओ की चोरी करते है तथा इन्हे वहा से लाकर पशु बाजार मे बेच देते है,जिससे हमे काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है हम लोगो को डराने के लिए अपने पास अवैध शस्त्र रखते है।बरामद भैस व पैसो के बारे मे पूछने पर बताया कि हमने 2 भैसे हिमाचल प्रदेश से व 1 भैस पंजाब से चोरी की थी,जिनमे से एक भैस हमने 40000/ रूपयो मे बेचकर आपस मे बराबर बराबर पैसे बाट लिये थे,जो पैसे आपको मिले है उसी चोरी की भैस को बेचकर प्राप्त हुए रूपयो मे से है तथा ये दोनो भैंसे भी चोरी की है जिनको हम बैचने के लिए जा रहे थे।पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर हिमाचल प्रदेश/हरियाणा एवम सहारनपुर के विभिन्न थानों में 22 से अधिक मुकदमें संगीन धाराओं में दर्ज है।

Taza Khabar