सहारनपुर13मई24*थाना चिलकाना,थाना गंगौह एवम थाना सरसावा प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमो की दो बडी कार्रवाई,एक छेड़छाड़ के वांछित आरोपी सहित दो पर बड़ी कार्रवाई*
*🔷थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,4 साल की बच्ची को अगवा कर,बलात्कार करने वाला गिरफतार*
*🔷थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए दो चरस कारोबारी,250 ग्राम अवैध चरस बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त करने वाले *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर गुमटी तिराहे के पास से एक छेड़छाड़ के एक वांछित आरोपी रोबिन पुत्र मुखराम निवासी ग्राम ध्याना थाना देवबंद को गिरफतार किया,तो वहीं *थानाध्यक्ष कपिल देव* की ही पुलिस टीम ने विजय सिंह ने ही चेकिंग के दौरान एक चाकू धारी बदमाश साजिद पुत्र मंजूर निवासी सुषेला देवा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम निरीक्षक उमेद कुमार,उपनिरीक्षक राजकुमार,दिनेश कुमार व महिला उपनिरीक्षक सिमरन ने अपनी एक टीम के सहयोग से एक ऐसे वहशी दरिंदे समीर पुत्र साजिद निवासी ग्राम लखनौती को किया गिरफतार,जिसने एक 4 साल की बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम चन्द्रपाल सिह ने चेकिंग के दौरान दो शातिर नशा कारोबारियों अरविंद पुत्र बबलू एवम सुनील उर्फ काली पुत्र जगदीश दोनों ही निवासी ग्राम किशनपुरा को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।दोनो चरस कारोबारियों का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।
More Stories
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे
कानपुर नगर5जुलाई25*कानपुर कमिश्नरेट की प्रशासन काल में नहीं थम रहा दबंगो का हौसला।*
झांसी 05जुलाई25*में पूजा जाटव ने पहले पति पर ज!नलेवा हमला करवाया फ़िर जेल गई।