सहारनपुर13अक्टूबर25*थाना मंडी पुलिस ने अवैध पशु कटान मामले में वांछित अभियुक्त को दबोचा, तमंचा और स्कूटी बरामद*
सहारनपुर: थाना मंडी पुलिस ने अवैध पशु कटान के मामले में वांछित अभियुक्त तन्जीम उर्फ काला को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई 13 अक्टूबर 2025 को चिलकाना अड्डे के पास मुखबिर की सूचना पर की गई। अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई। बरामद स्कूटी को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर लिया गया। 15 सितंबर 2025 को उपनिरीक्षक अमित प्रसाद की फर्द के आधार पर अभियुक्तों मुर्सलीन, बिल्लू, मक्की, आबिद, परवेज, तन्जीम उर्फ काला और कुर्बान के खिलाफ थाना मंडी में मुकदमा संख्या 374/2025 दर्ज किया गया था। यह मामला धारा 271/272/109/190/191(2)/191(3) बीएनएस, 4/25 आर्म्स एक्ट और 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज हुआ था। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देश पर अपराध रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम: उपनिरीक्षक भोले शंकर गौतम, अमित प्रसाद, हेड कांस्टेबल राहुल त्यागी, कमल कौशिक, सुनील राणा और कांस्टेबल शोएब मिर्जा।
More Stories
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।
बिहार13अक्टूबर25*बिहार में तीसरा फ्रंट* –