November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर12मार्च24*थाना मण्डी,थाना गागलहेडी एवम थाना सरसावा से बड़ी खबर।

सहारनपुर12मार्च24*थाना मण्डी,थाना गागलहेडी एवम थाना सरसावा से बड़ी खबर।

सहारनपुर12मार्च24*थाना मण्डी,थाना गागलहेडी एवम थाना सरसावा से बड़ी खबर।

*➡️थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी*

*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप अधाना की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी कर 65 लाख ठगने वाले 2 ठग गिरफ्तार*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और,घर में घुसकर फायरिंग करने वाले 3 युवक गिरफ्तार,घटना मे प्रयुक्त 2 देशी तमंचे,एक लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व कारतूस किए बरामद*

*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी*

*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का हमेशा सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने मय हमराही के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए बार बार दी गई दबिशो के चलते एक शातिर वारंटी कलीम अहमद पुत्र फिरोज निवासी हाकम शाह कालोनी एवम हाल निवासी हौजखेडी रोड को किया गिरफतार।इसके अलावा आज *थाना गागलहेडी प्रभारी संदीप अधाना* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनीत यादव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो ऐसे जालसाजों रियाजुल हसन पुत्र शकील निवासी ग्राम हसनावाला थाना बुग्गावाला हरिद्वार एवम अब्दुल कादिर पुत्र मौहम्मद हसन निवासी वाजिद कालोनी को गिरफतार किया।इधर वादी आलिम पुत्र फुरकान निवासी कस्बा गागलहेडी का इन दोनों जालसाजों पर आरोप है,कि इन दोनों जालसाजों ने धोखाधड़ी से कूटरचित दस्तावेज दिखाकर वादी से नकद व अपने बैंक खाते मे 65 लाख रूपए जमा कराकर ठगी का काम किया।इन दोनों जालसाजों को चेकिंग के दौरान हरोडा कट से गिरफ्तार किया गया।इसके अतिरिक्त *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेश कुमार ने अपनी एक बडी टीम के साथ तीन ऐसे युवको राकेश पुत्र रामपाल,युवराज उर्फ लक्की पुत्र राकेश दोनों ही निवासी ग्राम असदपुर एवम सागर पुत्र रमेश निवासी ग्राम बिजोपरा को गिरफतार किया,जिन्होंने एक घर में घुसकर परिवार से मारपीट कर देशी तमंचे व लाईसेंसी रिवाल्वर से फायरिंग करते हुए गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न किया।जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो देशी तमंचे,लाइसेंसी रिवाल्वर 32 बोर व 4 जिंदा कारतूस बरामद किए।