सहारनपुर11मार्च24*थाना मंडी पुलिस की टीम ने किया रेप का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना मण्डी,थाना रामपुर मनिहारान,थाना चिलकाना,थाना बड़गांव,थाना बिहारीगढ़,थाना नानौता,थाना फतेहपुर,थाना कुतुबशेर,थाना जनकपुरी,थाना मिर्जापुर एवम थाना नकुड से बड़ी खबर,*
*➡️थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित की पुलिस टीममे लगातार कामयाबी की और,रेप का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी की पुलिस टीम ने हासिल की जबरदस्त कामयाबी,एक शातिर चोर कीटनाशक दवाईयों व नकदी के साथ गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की एक तमंचाधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार*
*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम की भी तमंचाधारी बदमाश पर जबरदस्त कार्रवाई,देशी तमंचा व दो कारतूस बरामद*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई,बेइंतहा अवैध शराब व नकदी बरामद*
*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम की भी एक वारंटी पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना जनकपुरी के उपनिरीक्षक लोकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीम की दो वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर जनपद भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना मण्डी प्रभारी पीयूष दीक्षित* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटघरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी टीम के सहयोग से आज एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए रेप करने के बाद फरार हुए एक अभियुक्त शाहवेज उर्फ शावेज़ पुत्र नूर मौहम्मद निवासी विश्वास नगर कलसिया मार्ग को जुल्मगढ की पुलिया से किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अरविंद कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से इस्लामनगर रोड टीचर कालोनी गेट के पास से चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर संजीव पुत्र सतपाल निवासी कल्लरहेडी थाना गंगौह को 4 बोतल कीटनाशक व 2 लीटर अदाना कम्पनी एवम् 1150 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।बता दे,कि इसका एक साथी पहले ही जेल भेजा जा चुका है।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि इस शातिर चोर संजीव व इसके साथी ने शहर की दुकानों से चोरियां कर लोगों में खोफ पेदा किया हुआ था,जिनके पकड़े जाने से लोगों को कस्बे में होने वाली चोरियों से एक बड़ी राहत मिलेगी।
*थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने आज नन्हैडा तिराहा पर चेकिंग के दौरान एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक तमंचाधारी बदमाश शोएब पुत्र इंतजार निवासी कस्बा चिलकाना को एक देशी तमंचे व 2 कारतूस के साथ किया गिरफतार।जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ ग्राम जड़ौदा पांडा से लोटनी जाने वाले रास्ते स्थित रजवाह पुलिया पर चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश तालिब पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा को एक देशी तमंचे व 2 कारतूसो के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने आज ग्राम टांडामान सिह के पास चेकिंग के दौरान एक बड़े शराब माफिया संजू कुमार पुत्र अशोक निवासी ग्राम टांडामान सिंह को 2 पेटी यानी शराब के 90 पाऊच व नकदी 75 रूपए के साथ किया गिरफतार। *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शीशपाल व जयवीर सिंह* ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी मोहकम पुत्र सुरेश चंद निवासी ग्राम अनन्तमऊ को किया गिरफतार। *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी मोहसीन पुत्र नज़ीर निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी सचिन पूनिया ने आज एक शातिर वारंटी जुल्फाम पुत्र ताहीर हसन निवासी ग्राम मेघछप्पर को किया गिरफतार।जबकी *थाना जनकपुरी के उपनिरीक्षक लोकेश कुमार* ने माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सुदेश कुमार उर्फ काका पुत्र छेदीलाल निवासी फूलवाली गली को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना मिर्जापुर प्रभारी प्रवेश कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशपाल सिंह ने दो शातिर वारंटियों असलम उर्फ असलू निवासी ग्राम रहना एवम इमरान पुत्र अख्तर निवासी फतेहपुर टांडा को किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने भी एक शातिर वारंटी संजय पुत्र प्रेमसिह निवासी कस्बा खेड़ा अफगान पर की बड़ी कार्रवाई।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):