*🌐ब्रेकिंग न्यूज़*
सहारनपुर10अक्टूबर24*राष्ट्रीय किसान* *मजदूर संगठन ने* *जिला अधिकारी के नाम सौपा* *ज्ञापन*
*⭕ मीटिंग में खतौनी में हो रही त्रुटि,गन्ना मूल्य, बकाया* गन्ना भुगतान, बाजारों में नकली दवा की बिक्री पर रोक,आवारा पशुओं,एम एस पी गारंटी कानून,से जुड़ी समास्याओं को लेकर विचार विमर्श हुआ
*🔶किसानों की समस्याओं से संबंधित सात :सूत्रीय मांगो को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
*🔷किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार की नीतियों के खिलाफ जताई नाराजगी*
🔶 राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक मीटिंग कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई जिसमें किसानों की समस्याओं से संबंधित सात :सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
मीटिंग को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह ने कहा कि गन्ने का भाव आगामी सत्र में 600रूपये कुंतल किया जाए और किसानों के खेतों में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या के कारण उनकी फैसले बर्बाद हो रही है। किसानों को इससे भारी नुक़सान हो रहा है। चीनी मिलो द्वारा किसानों का पूरा बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया चीनी मिल द्वारा 14 दिन के अंदर गन्ने का व्याज सहित भुगतान कराया जाना चाहिए एम एस पी क़ानून को लाभ कारी बनाकर गारंटी कानून बनाया जाए मनरेगा योजना को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराए बाजारों में नकली दवा की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए और उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सभी यूनियन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जी जान से संगठन की मजबूती के लिए मेहनत करें। मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी ने कहा खतौनी में हो रही त्रुटि के दुरुस्तीकरन कि प्रक्रिया को आसान किया जाए व इसकी जांच कराई जाएगी इतनी गलती कैसे हुई आगे बोलते हुए नवीन त्यागी ने कहा कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, यदि किसी भी कार्यकर्ता के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की गई तो उसके खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा। प्रदेश प्रभारी शेखर चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए अनेक दावे करती है परंतु यह धरातल पर उतरते नजर नहीं आते हैं। किसानों को फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल पाते जिस कारण किसान तंगहाली में जिंदगी गुजारने पर मजबूर रहता है। वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष वीरेन्द चौधरी ने संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन निष्पक्ष, निस्वार्थ एवं पारदर्शिता पर संकल्पित होकर पीड़ित किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर न्याय दिलाने का कार्य कर रहा है।बैठक मे मंडल अध्यक्ष नवीन त्यागी, जिला अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह, प्रदेश प्रभारी शेखर चौधरी, मंडल महासचिव अमित चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, मंडल उपाध्यक्षता तबरेज आलम, युवा तहसील उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, मंडल प्रवक्ता नवाब प्रधान, युवा मंडल अध्यक्ष विशु त्यागी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिव्यांग त्यागी, चौधरी सिकंदर, महानगर अध्यक्ष सावेज मलिक, प्रताप ढिल्लों, जतिन यादव,रितेश, नवाब सिंह,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुस्तकीम मलिक
मिडिया प्रभारी
सहारनपुर

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*