ब्रेकिंग न्यूज ✍️
सहारनपुर08अप्रैल25*तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मिर्ज़ापुर निवासी रेहड़ा चालक युवक की हुई दर्दनाक मौत…..!*
*युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर लगते ही परिजनों मे मचा कोहराम…..!*
*मिर्ज़ापुर-सहारनपुर* थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र की कासमपुर पुलिया के पास दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर मेहनत मजदूरी कर रेहड़े पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे मिर्ज़ापुर निवासी रेहड़ा चालक गुलनवाज पुत्र यामीन 25 वर्ष क़ो सामने से तेज रफ्तार के साथ आ रहे ट्रक ने उसको जोरदार टक्कर मार दी! जिससे रेहड़ा चालक की जोरदार टक्कर लगने से मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई है! युवक की दर्दनाक मौत होने की खबर लगते ही परिजनों मे कोहराम मच गया है! जबकि ट्रक चालक मौक़े से फरार हो गया है! हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पंहुची पुलिस ने मृतक युवक के शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है! जिसके बाद पुलिस ट्रक क़ो अपने कब्जे मे कार्यवाही शुरू करने मे जुट गई हैं…
More Stories
पूर्णिया बिहार18अक्टूबर25* एक ट्रक सहित 2,646 लीटर विदेशी शराब को जप्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
मेरठ18अक्टूबर25*यशराज गुप्ता के नए पीआईं भारत क्लॉथिंग स्टोर के उद्घाटन अवसर पर पहुंची, मेरठ व्यापार मंडल टीम
कानपुर देहात18अक्टूबर25*उपनिबंधक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी*