सहारनपुर07मार्च24*दो जिलाबदर अपराधियों मुस्तकीम उर्फ धस्सू व सलीम पर की बडी कार्रवाई*
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने अपनी पुलिस टीम के साथ दो जिलाबदर अपराधियों मुस्तकीम उर्फ धस्सू व सलीम पर की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना चिलकाना क्षेत्र के दुमझेडा निवासी मुस्तकीम व भोजपुर गुर्जर निवासी सलीम पर पुलिस टीम की यूपी गुंडा एक्ट-3 में हुई जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के निर्देश पर थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने अपनी पुलिस टीमों के साथ जिलाबदर के घर नोटिस चस्पा कर,ढोल नगाड़ों से कराई मुनादी*
*➡️जिलाबदर अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ धस्सू व सलीम को शरण देने वाले ग्राम वासियों पर भी होगी कड़ी कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
आज जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के द्वारा कुख्यात बदमाश मुस्तकीम उर्फ धस्सू पुत्र कमालू निवासी ग्राम दुमझेडा तथा सलीम पुत्र वहीद निवासी ग्राम भोजपुर गुर्जर थाना चिलकाना को यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत जिलाबदर किया गया।अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव ने अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक यशवीर सिंह,करण नागर,हेड कांस्टेबल अमित कुमार व कांस्टेबल कर्मवीर सिंह के साथ जिला बदर बदमाश मुस्तकीम उर्फ धस्सू व सलीम के घर पहुंचकर नोटिस चस्पा करते हुए ढोल नगाड़ों से मुनादी कर सख्त हिदायत के साथ कहा,कि अभियुक्त मुस्तकीम उर्फ धस्सू तथा सलीम को पनाह देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई।इधर थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के जिलाबदर दोनों अभियुक्तों को कड़ी चेतावनी है,कि छह माह से पहले सहारनपुर में कहीं भी नजर आये,तो होगी संगीन धाराओं में कड़ी कार्रवाई।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*