सहारनपुर07मार्च24*थाना कुतुबशेर,थाना सदर बाजार,थाना चिलकाना,थाना बेहट,थाना नकुड एवम कोतवाली नगर से बड़ी खबर,*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम ने पकड़ा एक नशा तस्कर शातिर ठग,कब्जे से नकदी,स्मेक,बाईक व मोबाइल फोन बरामद*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम की एक तमंचाधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,तमंचा कारतूस बरामद*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीमों की वारंटी/वांछित पर बड़ी कार्रवाई,दोनो गिरफ्तार*
*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*➡️थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर,कब्जे से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीमो की एक मनचले सहित दो पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपनी तेज़ तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को धूल चटाने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक ऐसे ठग शौकीन उर्फ सोल्ली पुत्र मुमताज निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा को गोगा म्हाडी से उनाली की और जाने रास्ते से गिरफ्तार किया,जिसने अभी हाल ही में दो लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था,जिसका मुकदमा थाना कुतुबशेर में भी पंजीकृत है।थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कड़े निर्देश पर उपनिरीक्षक अजब सिंह ने त्वरित कार्रवाई कर इस ठग को गिरफतार कर लिया।जिसके कब्जे से ठगी के 3400 रूपए नकद 28 ग्राम स्मेक,एक बाईक जिसको सीज किया गया एवम एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने चेकिंग के दौरान एक तमंचाधारी बदमाश रजत कुमार पुत्र स्व,नरेश कुमार निवासी पहाड़ी कालोनी को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र गिरी ने जहां एक वारंटी सद्दाम पुत्र अलीहसन निवासी दुधगढ को पकड़ा,तो वहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने एक वांछित अभियुक्त लखन पुत्र स्व,रिशीपाल निवासी बुडढाखेडा को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेंद्र राठी ने एक वारंटी प्रदीप पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम रोगला हथोली को किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड प्रभारी अमरपाल शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना ने चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया राकेश उर्फ रिंकू पुत्र कलीराम निवासी अम्बेहटा पीर को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की एंटीरोमियो पुलिस टीम जोनसन कुमार ने जहां एक मनचले तौसीफ पुत्र इमरान निवासी पीर वाली गली को आती जाती लड़कियों पर फब्तियां कसने हुए पकड़ा,तो वहीं *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जुगेंद्र सिंह ने एक शातिर वारंटी सूर्यकांत उर्फ लक्की पुत्र सुरेन्द्र मोघा निवासी गढ़ी मलूक को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25*पूर्णिया अधिवक्ता संघ ने विजय खेमेका के हैट्रिक पर मनाया जश्न
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*