सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
सुनकर दिल्ली से सीधे अस्पताल पहुंचे नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी।
रात्रि में 12 बजे दिल्ली से सहारनपुर सरकारी अस्पताल पहुंचकर विधायक मुकेश चौधरी ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के परिवारजनों से मुलाकात की और रात्रि में जिलाधिकारी सहारनपुर और CMO सहारनपुर से चर्चा कर पोस्टमार्टम कराया।
इस मौके पर नकुड़ विधायक ने परिवारजनों से शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि अध्यक्ष जी का इस तरह चले जाना हम सबके लिए असहाय दुख है। मेरे लिए और भारतीय जनता पार्टी के लिए व्यक्तिगत हानि है। इस असहाय दुख में भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ है और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नकुड विधायक की इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है और लोगों ने उनके प्रति आभार प्रकट किया है।
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें