सहारनपुर03जनवरी*प्राचीन किला(गढ़ मनहार) जलालाबाद, शामली के अधिग्रहण / संरक्षण एवं जलालाबाद का नाम पुनः मनहार खेड़ा करने की मांग ने पकडा जोर:
गाँव ठसका मे जलालाबाद (मनहार खेड़ा) के प्राचीन किले के अधिग्रहण और पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षण की मांग हेतु क्षेत्रवासियों ने बैठक का आयोजन किया । प्राचीन कीले एवं जलालाबाद के नाम क्षेत्रवासियों के अंदर रोष है, क्योंकि राष्ट्र की प्राचीन धरोहर पर आज एक परिवार विशेष ने अपना कब्जा स्थापित किया हुआ है | क्षत्रीय राजवंश, सिक्ख इतिहास एवं भारतीय इतिहास में इसको मनहार खेड़ा के नाम से दर्शाया गया हैं, जोकि आज भी सैकड़ों युद्ध लड़ने के बाद बड़ी शान से खड़ा हुआ है l क्षेत्रवासियों की सरकार से मांग है की वह इस प्राचीन क़िले को कब्जा मुक्त कराये व पुरातत्व विभाग को संरक्षित करने के लिए सोपे तथा सरकार जलालाबाद का नाम पुनः मनहार खेड़ा करें प्राचीन संस्कृति को जिवित करने का कार्य करे.
इसी बीच आज गांव ठसका में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे भानु प्रताप सिंह, सन्नी राणा, कंवर पाल , जयदेव, ब्रजवीर, देवेंद्र, राकेश, सहदेव सिंह तिलफरा, लोकेश ,भवंर, प्रमोद, जोहर सिंह, अमित पुंडीर, हिमांशु, प्रशांत पुंडीर, परमजीत सिंह, गोविंद, कपिल , संजू सिंह, लक्की राणा, राहुल पुंडीर, रामवीर सिंह, गुलशन विजयपाल, प्रहलाद राणा, विशाल राणा, मन्नी राणा, आशीष त्रिपाठी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासि उपस्थित रहे .
सहारनपुर से रितिन पुंडीर की रिपोर्ट युपीआजतक

More Stories
भोपाल २३ जनवरी २६ * रेल यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा एक ही एप पर मिलेंगी टिकट, भोजन और लाइव स्टेटस जैसी सभी सुविधाएं
उत्तराखंड२३ जनवरी २६ * बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित
नई दिल्ली २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..