सहारनपुर02जून24*एनआरआई अजय गुप्ता और उसके बहनोई पर फेंकी स्याही-कोर्ट के बाहर हंगामा-सूरज सेवा दल द्वारा न्यायालय परिसर के बहार गुप्ता बंधुओ के विरुद्ध की गई नारेबाजी …
✍️सहारनपुर /देहरादून: बिल्डर बाबा साहनी आत्महत्या कांड में आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है – न्यायालय परिसर के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया जब गुप्ता बंधुओ पर स्याही फेंकी गई- बिल्डर साहनी मामले में आज सुनवाई होनी थी – जिसके लिए गुप्ता बंधुओ को कोर्ट परिसर में लाया जा रहा था- बिल्डर बाबा साहनी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी गुप्ता बंधुओ को आज कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया- जहाँ न्यायालय परिसर के बाहर सूरज सेवा दल के नेता रमेश जोशी व कार्यकर्ताओं ने गुप्ता बंधुओ के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए उन पर स्याही फेंकी गई- कड़ी कार्यवाही की मांग के लिए नारे बाजी की गई!
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
🛑लखनऊ14जुलाई25*यूपी एटीएस की पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि छांगुर बाबा कई प्रदेशों में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था।
*🔴नई दिल्ली: आज 14 जूलाई 2025 सुबह की बड़ी हेडलाइन्स*
नई दिल्ली14जुलाई25* ब्रेकिंग हेडलाइंस — मध्य पूर्व और वैश्विक घटनाओं से जुड़ी बड़ी ख़बरें 🔴*