October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर01नवम्बर24*थाना प्रभारी का इंसपेक्टर पद पर हुआ प्रमोशन

सहारनपुर01नवम्बर24*थाना प्रभारी का इंसपेक्टर पद पर हुआ प्रमोशन

सहारनपुर01नवम्बर24*थाना प्रभारी का इंसपेक्टर पद पर हुआ प्रमोशन

*थाना चिलकाना में तैनात थाना प्रभारी कपिल देव का इंस्पेक्टर पद पर प्रमोशन होने पर एकता जन सेवा समिति द्वारा उन्हें पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*
सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में थाना प्रभारी कपिल देव ने कहा कि उनका सदैव यही प्रयास रहा है कि थाने पर आने वाले फरियादियों को किसी तरह की परेशानी न हो। फरियादी जिस समस्या को लेकर थाने आया है, उसका समाधान सही तरीके से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कस्बे की एकता जन सेवा समिति द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया गया है, उसके लिए वह समिति के आभारी है। समिति के संरक्षक बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि थाना प्रभारी कपिल देव ने जब से थाने का कार्यभार संभाला है, तब से क्षेत्र में अपराधों में कमी आई है तथा थाने में समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान हुआ है। इस दौरान श्याम कुमार सैनी,अमित उपाध्याय,पवन गुंबर,सुशील मोगा,शक्ति चौधरी,कुलदीप तोमर,मनोज सैनी,विनोद सैनी,नाथीराम सहल, विकास सैनी,संजय सैनी, सागरपाल,डा. दीपक सैनी आदि रहे।

Taza Khabar