सहारनपुर01जून24*थाना कुतुबशेर,थाना चिलकाना,थाना तीतरो,थाना नानोता,थाना बेहट,थाना मिर्जापुर एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी की नामी ग्रामी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,एक देशी पिस्टल, कारतूस एवम आल्टो के साथ गिरफ्तार*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने भी हत्या के प्रयास में फरार चल रहे जहूर को किया गिरफतार,प्राण घातक हमले में साजिद भी हुआ गिरफ्तार*
*🔷थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,शांतिभंग में हुआ एक का चालान*
*🔷थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया एक शातिर वारंटी को गिरफतार*
*🔷थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक स्मेक तस्कर महिला को 10 ग्राम अवैध स्मेक व नकदी के साथ पकड़ा,नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला भी हुआ गिरफ्तार,लड़की सकुशल बरामद*
*🔷थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार की पुलिस टीम की भी एक वांछित पर जबरदस्त कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,दो वांछित प्राण घातक हमलावर गिरफ्तार,घटना प्रयुक्त सरिया बरामद*
*🔷एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम लेबर कालोनी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने अपनी एक बडी टीम के साथ चेकिंग के दौरान कुम्हारहेडा भट्टे के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही आल्टो गाड़ी से भागने का प्रयास कर रहे मौसिम उर्फ मोहसीन पुत्र मकसूद निवासी जनपद शामली को किया गिरफतार,जिसके कब्जे मोके से आल्टो कार के अलावा एक देशी पिस्टल,कारतूस 7,65 एमएम किया बरामद।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग एक बड़ी कार्रवाई हासिल करते हुए हत्या के प्रयास में फरार चल रहे जहूर पुत्र स्व,लतीफ निवासी ग्राम फिरोजाबाद को चेकिंग करते हुए फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया।और यही नहीं *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ने ही गेर इदातन हत्या के प्रयास में फरार चल रहे साजिद पुत्र गफूर निवासी ग्राम फिरोजाबाद को चेकिंग के दौरान फिरोजाबाद के पास से किया गिरफतार जबकि *थाना तीतरों प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक बार फिर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र में अशांति फेलाने वाले अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र तेजपाल सिंह निवासी गढी अब्दुल्ला,थाना गढ़ी पुख्ता जनपद शामली को किया गिरफतार।जबकि *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशो निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते एक शातिर वारंटी सोनू पुत्र भूषण निवासी ग्राम पांडोखेडी को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार एवम महिला उपनिरीक्षक भावना ने चेकिंग के दौरान पथरवा से पाजराना रोड से एक स्मेक तस्कर महिला शबाना पत्नी असलम निवासी ग्राम पथरवा को 10 ग्राम अवैध स्मेक 4220 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।इसके अलावा *बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक तोताराम सिंह व महिला उपनिरीक्षक अवनी उपाध्याय ने अपनी पुलिस के सहयोग से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक रिंकू पुत्र शोभाराम निवासी ग्राम चोहडपुर कला को किया गिरफतार।लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।जबकि *थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने आईपीसी की धारा 147/148/452/323/504 एवम 506 के एक मामले में फरार चल रहे रहमान पुत्र रिजवान निवासी समसपुर नौगांवा को उसके घर पर छापामारी करते हुए किया गिरफतार।जबकि *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना एवम अश्वनी कुमार शर्मा ने एक हत्या के प्रयास मे फरार चल रहे मनव्वर पुत्र इलियास एवम अनवर पुत्र इलियास दोनो ही भाई निवासी ग्राम टिडौली को इनके घर पर दबिश देकर किया गिरफतार।पुलिस ने मारपीट की घटना मे प्रयुक्त सरिया भी बरामद कर लिया है।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*