August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर01अप्रैल24*जनपद के सभी थानों की बड़ी कार्यवाही

सहारनपुर01अप्रैल24*जनपद के सभी थानों की बड़ी कार्यवाही

सहारनपुर01अप्रैल24*जनपद के सभी थानों की बड़ी कार्यवाही

*थाना गंगौह, कोतवाली नगर,थाना मण्डी,थाना सरसावा,थाना बड़गांव,थाना नानोता,थाना सदर बाजार,थाना बेहट एवम थाना देवबंद से बड़ी खबर*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने किया चोरी का जोरदार खुलासा,5 चोर चोरी के सामान एवम अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार*

*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने भी पकड़े 3 शराब तस्कर,कच्ची शराब एवम फ्रूटी के पाऊच बरामद*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर वारंटी,एक चरस कारोबारी भी हुआ गिरफ्तार*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,स्मेक तस्कर सहित 4 शातिर चोर भी 9 सोलर पेनल,चाकू व छुरी के साथ गिरफ्तार*

*➡️थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई*

*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा तमंचाधारी बदमाश,अवैध देशी तमंचा व कारतूस बरामद*

*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा तमंचाधारी बदमाश*

*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने पकडा,तमंचा लहराकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त*

*➡️थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा दुष्कर्म का आरोपी*

*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
जनपद सहारनपुर में इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय शर्मा व जीतेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग अभी हाल ही में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए,चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर चोरों अहसान पुत्र शब्बीर व अरशद पुत्र शब्बीर, फरमान पुत्र फारूख,सोनू उर्फ सुलेमान उर्फ बाला एवम आबिद उर्फ मीम्मा पुत्र इनाम सभी निवासी क़स्बा गंगौह को चोरी के सामान एक खुली हुई मोटर,23 फुट का 10 एमएम का केबिल,समरसिबल मोटर,तांबे का तार 8 किलो ग्राम एवम देशी तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ चेकिंग के दौरान गांव बढ़ी माजरा की और जाने वाले रास्ते तिराहे स्थित भट्टे के पास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।यदी आपको इन सभी का अपराधिक इतिहास बता दें,तो आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीमो उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा,उपनिरीक्षक श्याम सिंह व जोनसन कुमार ने अपने अपने सहयोगी दलो के सहयोग से चेकिंग के दौरान जहां अम्बरीश पुत्र त्रिलोक चंद निवासी लोहानी सराय नाला पटरी को शीतला माता मंदिर पुल जोगियान से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा,तो वहीं अरमान पुत्र इकराम निवासी नूरबस्ती समीप बड़ी मस्जिद को अम्बेडकर पार्क गढ़ी मलूक नम्बर 1 से 24 फ्रूटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं शाजेब पुत्र रहीश निवासी नूर बस्ती समीप बड़ी मस्जिद को टीला नूर बस्ती मोड़ से 28 फ्रूटी अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा।यह सभी कार्रवाई *नगर कोतवाल धर्मेन्द्र सोनकर* के दिशा निर्देशों के चलते हुई।इसके अतिरिक्त *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने चेकिंग के दौरान शकूरी मस्जिद के बराबर वाली गली से एक चरस कारोबारी नवाब पुत्र अख्तर निवासी पीर वाली गली को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।जबकि *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार त्यागी ने एक शातिर वारंटी मौ,फुरकान पुत्र मौ,अख्तर निवासी आतिशबाजान को किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से अभी हाल ही में हुई चोरी का मात्र 24 घंटे के अंदर जोरदार खुलासा करते चार शातिर चोरों अंकुल पुत्र आदेश,अमित पुत्र समय सिंह,संदीप पुत्र समय सिंह एवम सावन उर्फ सुंदर पुत्र सोमपाल सभी निवासी ग्राम माजरी कला को चोरी की गई सोलर पेनल की प्लेटों,3 नाजायज चाकू व छुरे के साथ चेकिंग के दौरान नकुड रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया।जबकि *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से चेकिंग के दौरान ग्राम कुतुबपुर से अपलाना की और जाने वाले रास्ते से दो स्मेक तस्करो रजत पुत्र सुरेन्द्र सिंह व मनीष पुत्र अचल सिंह दोनों ही निवासी जनपद यमुनानगर को एक मारूति कार से 102,5 ग्राम स्मेक की तस्करी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।यह दोनो कार्रवाई *थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय के कड़े निर्देशो के चलते हुई* और यही नहीं *थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामप्रकाश पांडेय ने एक शातिर वारंटी रामकुमार पुत्र देवीचंद निवासी जनपद मुजफ्फरनगर को किया गिरफतार।इसके *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नीरज सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान हमामपुर नहर पुल के पास से एक तमंचाधारी बदमाश शाहरूख पुत्र ताहिर निवासी कस्बा नानोता को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा।जबकि *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम खलासी लाईन चौकी प्रभारी श्वेता शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से चेकिंग के दौरान छोटी लाईन की और जाने वाली सड़क से एक तमंचाधारी बदमाश साहिल कपूर पुत्र सुनील कपूर निवासी न्यू शारदा नगर एक्सचेंज वाली गली को एक देशी‌ तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार‌ ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए तमंचा लहराकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले शाकिब पुत्र साजिद निवासी ग्राम जसमौर पठानपुरा को देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।और यही नही *थाना देवबंद प्रभारी संजीव कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामनरेश वर्मा ने एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर उसके साथ रेप‌ करने वाले युवक रोहित कुमार पुत्र गजराज निवासी बागपत को किया गिरफतार।

Taza Khabar