सहारनपुर12अप्रैल25 में कपड़ा व्यापारी से 26.90 लाख की ठगी का पर्दाफाश, तीन शातिर ठग गिरफ्तार#*
*(अजीम अख्तर)*
*(दैनिक मानव जगत)*
सहारनपुर, 12 अप्रैल 2025: थाना कोतवाली नगर पुलिस ने कपड़ा व्यापारी मुकेश जैन से 26.90 लाख रुपये की ठगी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अकरम पुत्र मुन्ना, उनके बेटे कैफ और शहजाद पुत्र तजम्मुल के रूप में हुई, जो सभी संभल के चिमन सराय, शंकर चौराहा के निवासी हैं।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने प्रेस वार्ता में बताया कि 11 अप्रैल 2025 को मुकेश जैन ने शिकायत दर्ज की थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान धवल गारमेंट्स पर असली जेवरात गिरवी रखने का झांसा देकर 26.90 लाख रुपये ठग लिए और नकली जेवरात की पोटली छोड़कर फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर जेल चुंगी के पास ढमोला नदी पुल से तीनों ठगों को धर दबोचा।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ठगी की पूरी रकम 26.90 लाख रुपये, 482.54 ग्राम असली सोने के आभूषण (लगभग 35 लाख रुपये कीमत), 482 ग्राम नकली आभूषण, एक स्कूटी और एक थार गाड़ी बरामद की। पूछताछ में ठगों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले भी मुकेश जैन से गहने गिरवी रखकर पैसे लिए और चुकाए थे, लेकिन इस बार धोखाधड़ी की नीयत से असली जेवरात और पैसे लेकर भागने की योजना बनाई। संभल लौटते वक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि मुकदमा संख्या 53/25 में धारा 318 बीएनएस के साथ धारा 61(2) बीएनएस जोड़ी गई है। अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उनके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील नागर, उपनिरीक्षक नरेश सिंह, रविंद्र घामा, कांस्टेबल तरुण शर्मा, अभिषेक कुमार और युधिष्ठिर शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से व्यापारियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और ठगी की वारदातों पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक बड़ी सफलता है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक