January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*सहारनपुर 15 जनवरी 26 * सहारनपुर में दलित छात्र की नृशंस हत्या*

*सहारनपुर 15 जनवरी 26 * सहारनपुर में दलित छात्र की नृशंस हत्या*

*सहारनपुर 15 जनवरी 26 * सहारनपुर में दलित छात्र की नृशंस हत्या*

*सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां कक्षा 9 में पढ़ने वाले 14 वर्षीय दलित छात्र मयंक की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भरकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि इसे आत्महत्या या ट्रेन से कटकर मौत का मामला बताया जा सके। हालांकि, समय रहते रेलवे लोको पायलट की सतर्कता और पुलिस की सक्रियता से यह साजिश बेनकाब हो गई।*

*जानकारी के मुताबिक, देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी रूपचंद का पुत्र मयंक देवबंद के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र था। सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे मयंक को गांव के ही एक घर से फोन आया, जिसमें उसे तुरंत बुलाया गया। परिजनों को लगा कि किसी परिचित का फोन है, इसलिए उन्होंने ज्यादा शक नहीं किया। लेकिन इसी फोन कॉल के बाद मयंक घर से निकला और फिर कभी वापस नहीं लौटा।*

*आरोप है कि फोन कर बुलाने के बाद मयंक को एक घर में ले जाया गया, जहां पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बेरहमी से की गई इस हत्या के बाद आरोपियों ने शव को बोरे में बंद किया और पास के रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, ताकि मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या या दुर्घटना का लगे।*
*इसी दौरान रेलवे ट्रैक से गुजर रही एक ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक के पास संदिग्ध बोरा पड़ा देखा। चालक को शक हुआ तो उसने तुरंत रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरे को खोला गया, तो अंदर का मंजर देखकर पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। बोरे में मयंक का खून से लथपथ शव पड़ा था, जिस पर चाकू के कई गहरे निशान थे।*

*शुरुआती जांच में सामने आया है कि मयंक का गांव के ही एक सहजातीय परिवार की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों दलित समाज से जुड़े होने के बावजूद, युवती के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। आरोप है कि उन्होंने हत्या की साजिश रचकर मयंक को फोन से बुलाया गया और फिर उसकी जान ले ली गई।*

*अपर पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि पुलिस ने मामले में पिता-पुत्र समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे सघन पूछताछ की जा रही है।*

*SSP आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर पीड़ित पक्ष के परिवार के लोगों द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष रूप से जांच कर रही है गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।*

*फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों और हमले की बर्बरता की पुष्टि होने की उम्मीद है। इस सनसनीखेज हत्या के बाद देवबंद सहित पूरे सहारनपुर जिले में हड़कंप मचा हुआ है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं*।

Taza Khabar