सहारनपर12अप्रैल24*थाना फतेहपुर,थाना कुतुबशेर,थाना नानोता एवम थाना नकुड से बड़ी खबर,*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की दो बडी कार्रवाई,18 किलो 924 ग्राम चांदी बरामद,एक शातिर वारंटी भी पकडा*
*🔷थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने पकड़ा एक मनचला*
*🔷थाना नानौता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*
*🔷थाना नकुड के उपनिरीक्षक बीरबल सिंह ने पकड़ा शराब माफिया,20 पेटी अवैध देशी शराब बरामद*
*🔷 एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय एसएसपी डाॅ, विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह व विपिन कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 18 किलो 924 ग्राम अवैध चांदी पकडी।चांदी लेकर गाड़ी से जा रहे छत्ता जम्बूदास निवासी प्रणव जेन से इस चांदी के बारे मे जब पुलिस टीम द्वारा जानकारी या फिर दस्तावेज मांगे गए,तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर 16,15000 रूपए की चांदी को जप्त कर लिया गया।इसके अलावा *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक विवेक वैधवान ने एक शातिर वारंटी अल्ताफ पुत्र अलीशेर निवासी ग्राम चौबारा को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर* की एंटीरोमियो पुलिस टीम महिला उपनिरीक्षक नीतू सिंह ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मानकमऊ बस स्टेंड से आती जाती लड़कियों एवम महिलाओं पर फब्तियां कसने वाले मनचले सुनील पुत्र ओम सिंह निवासी गांव पीरड थाना नागल को किया गिरफतार।जबकि *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने भी एक शातिर वारंटी विशाल पुत्र चमन फौजी निवासी कस्बा नानौता को किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना नकुड के उपनिरीक्षक बीरबल सिंह* ने भी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक थ्री व्हीलर से पकड़ी 20 पेटी अवैध देशी शराब।जिसमें एक शराब माफिया ब्रजेश पुत्र रिशिपाल गांव टाबर को गिरफतार किया गया।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।