सहसवान, बदायूं4दिसम्बर 25*बिछड़ गए हो, फॉर्म भर लो—यही पुकार अब गाँव–गाँव गूंज रही है।
बदायूं *बिछड़ गए हो, फॉर्म भर लो—यही पुकार अब गाँव–गाँव गूंज रही है। यूपी के सहसवान विकासखंड में जहाँ कुछ BLO अत्यधिक दबाव और तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं, वहीं प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर के BLO सत्येंद्र उपाध्याय ने पूरी कहानी ही बदल दी है।
अधिकारियों की ओर से 100% कार्य समय पर पूरा करने का दबाव आया, लेकिन सत्येंद्र ने इसे तनाव नहीं बनने दिया। अपने साथी स्टाफ के सहयोग से उन्होंने तेजी पकड़ते हुए लगभग 90% काम आसानी से पूरा कर लिया। अब वे अपने इंचार्ज प्रधानाध्यापक दानवीर सिंह के साथ बाइक पर गाँव–गाँव घूम रहे हैं, लोगों से फॉर्म भरने और पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं।
सत्येंद्र मुस्कुराते हुए कहते हैं—
“मलैया मज जाएगी।”

More Stories
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २५ * पूर्व राज्यपाल और सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २०२५ *सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*